औरंगाबाद में युवक की हत्या, भखरा गांव के समीप मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद में अपराधियों ने युवक की हत्या कर भखरा गांव के समीप शव फेंक दिया था. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उक्त स्थल पर फेंके जाने की बात कही. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2022 8:15 AM
औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के 35 वर्षीय युवक की अपराधियों द्वारा हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. युवक का शव अंबा थाना क्षेत्र के भखरा गांव के समीप बटाने नहर पुल से पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान संतोष ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जब कुछ लोगों ने शव को घटनास्थल पर देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी. देखते-देखते काफी संख्या में लोग पहुंच गये. शव की शिनाख्त करने का भी प्रयास किया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
हालांकि, किसी व्यक्ति ने शव की पहचान नहीं की. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा अंबा थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर थाना ले आयी. थोड़ी ही देर बाद मृतक के परिजन अंबा थाना पहुंचे और शव की शिनाख्त किये. परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उक्त स्थल पर फेंके जाने की बात कही. थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही चचेरे भाई के साथ उक्त युवक की मारपीट हुई थी. मारपीट के दौरान उसके चचेरे भाई के पैर की उंगली कट गयी थी. इसके बाद वह घर छोड़ कर फरार था.
घटना के बाद दहशत में लोग
परिजनों का कहना है कि मारपीट में जख्मी उसके चचेरे भाई तथा उसके परिवार के लोगों ने मृतक के परिवार वालों को देख लेने की धमकी दी थी. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष के लोगों ने इसी मामले को लेकर उसकी पत्नी की भी पिटाई की थी. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी ने थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय. थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .