कल मां का अंतिम संस्कार, आज दिल्ली सरकार में मंत्री बने बिहार के पंकज सिंह, भाई ने कहा- मां होतीं तो उन्हें गर्व होता

Delhi Cabinet Minister Pankaj Singh: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें बिहार के बक्सर जिले के मूल निवासी और विकासपुरी से विधायक डॉ. पंकज सिंह भी शामिल हैं. उनके भाई ने कहा है कि 'आज अगर मां जिंदा होतीं तो उन्हें बहुत गर्व होता'.

By Abhinandan Pandey | February 20, 2025 1:32 PM
an image

Delhi Cabinet Minister Pankaj Singh: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार का गठन हो गया है. सोमवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ ली, साथ ही छह विधायकों को भी मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. इनमें बिहार के बक्सर जिले के मूल निवासी और विकासपुरी विधानसभा सीट से विजयी डॉ. पंकज सिंह भी शामिल हैं.

बक्सर के लाल को दिल्ली में मिली अहम जिम्मेदारी

डॉ. पंकज सिंह दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे और आम आदमी पार्टी (AAP) के महिंद्र यादव को 13,364 मतों के अंतर से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की. उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने से बिहार, खासकर बक्सर के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.

डॉ. पंकज सिंह का पैतृक गांव बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली में स्थित है. वे एमसीडी के पूर्व कमिश्नर स्व. राजमोहन सिंह के बेटे हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने प्रशासनिक क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाई थी.

कल मां का अंतिम संस्कार आज मंत्री पद की शपथ

डॉ. पंकज सिंह के लिए यह सफलता भावनात्मक रूप से भी खास रही, क्योंकि हाल ही में उनकी मां सीता सिंह का 18 फरवरी को निधन हो गया था. 19 फरवरी को अंतिम संस्कार के बाद 20 फरवरी को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. इस मौके पर उनके छोटे भाई नीरज सिंह ने कहा, “आज अगर मां जिंदा होतीं, तो उन्हें बेहद गर्व महसूस होता.”

खेलों से गहरा लगाव, गांव में कराते हैं फुटबॉल टूर्नामेंट

राजनीति और प्रशासनिक अनुभव के साथ-साथ डॉ. पंकज सिंह खेलों के भी बड़े प्रशंसक हैं. वे हर साल अपने पिता की याद में बाबू राजा मोहन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बक्सर के गांव धरौली में करवाते हैं. इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर की टीमें हिस्सा लेती हैं और इससे स्थानीय युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है.

परिवार में कानून का दबदबा

पंकज सिंह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. उनके बड़े भाई मनोज सिंह सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन हैं. वहीं, उनके अन्य दो भाई नीरज कुमार सिंह और राहुल कुमार सिंह दिल्ली हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं.

Also Read: मधुबनी साड़ी में दिखीं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, बिहार की संस्कृति को दिया खास सम्मान

दिल्ली की राजनीति में बिहार की मजबूत पकड़

बिहार से जुड़े नेताओं की दिल्ली की राजनीति में बढ़ती भूमिका पर विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रवासी बिहारी समुदाय के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है. पंकज सिंह की इस उपलब्धि से बक्सर समेत पूरे बिहार में खुशी की लहर है. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि उनकी सफलता से बिहार और दिल्ली के बीच विकास को लेकर नया सेतु बनेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version