‘कट्टा दिखाएंगे तो कपार में गोली मारेंगे’, बिहार पुलिस के सपोर्ट में उतरे सम्राट चौधरी

बिहार : सोमवार को बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लाख कोशिश कर लें लेकिन नेता प्रतिपक्ष अपने मां-बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे.

By Prashant Tiwari | March 24, 2025 5:11 PM
an image

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू यादव के राज में अपराधियों का बोलबाला था. लेकिन आज ऐसा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने में गुरेज नहीं करती है.

कट्टा दिखाएंगे तो मरेंगे बदमाश : डिप्टी सीएम

कानून व्यवस्था पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “हमारी सरकार ने पहले ही अपराधियों तक ये संदेश पहुंचा दिया है कि अगर वह पुलिस वालों को कट्टा दिखाएंगे तो उनकी हत्या होगी. हमारी सरकार ने पहले ही पुलिस से कह दिया है कि अगर बदमाश कट्टा दिखाए तो उनके कपार में गोली मारो. कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

बिना मुख्यमंत्री की सहमति के नौकरी नहीं दे सकते : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 से 2005 तक 94 हजार सरकारी नौकरी थी, वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 से 2020 तक साढ़े 7 लाख से ज्यादा नौकरी देने का काम हुआ है. ये लोग कहते हैं कि तेजस्वी उपमुख्यमंत्री थे. मैं ये जानना चाहता हूं कि बिना मुख्यमंत्री की सहमति के विजय सिन्हा और मैं खुद एक भी लोगों को नौकरी नहीं दे सकते. हम लोग तो फिर भी दो हैं, तेजस्वी तो अकेले थे, इनके पास न तो वित्त विभाग था, न ही शिक्षा विभाग. वित्त मंत्री के पास तो फिर भी फाइल आती है. इनके पास तो वो भी नहीं आती थी. इनको तो कोई पवार भी नहीं थी. ये तो पथ निर्माण मंत्री थे.

बिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मां-बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे तेजस्वी : उप मुख्यमंत्री

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लाख कोशिश कर लें, लेकिन अपने मां-बाप का पाप छुपा नहीं पाएंगे. ये लोग सिर्फ विक्टिम कार्ड खेलते हैं. इन लोगों ने बिहार को बर्बाद कर दिया. लालू यादव जो कहते हैं, वो कभी नहीं करते.  जो व्यक्ति चार वर्ष की उम्र से घोटाले कर रहा हो वो हमें राजा हरिश्चंद्र की तरह उपदेश दे रहा है.

इसे भी पढ़ें : बिहार से चली थी गरीबों की पहली राजधानी एक्सप्रेस, एक किलोमीटर के लिए लेती है महज 68 पैसे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version