यह बजट बिहार के लोगों को ठगने वाला है, केंद्र को बिहार की इतनी चिंता है तो विशेष राज्य का दर्जा दे: देव ज्योति
Dev Jyoti on Budget 2024: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केन्द्रीय बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है. कहा है कि बजट में बिहार को कुछ विशेष नहीं दिया गया है.
By Abhinandan Pandey | July 24, 2024 11:48 AM
Dev Jyoti on Budget 2024: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने केन्द्रीय बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है. कहा है कि बजट में बिहार को कुछ विशेष नहीं दिया गया है. बजट में बिहार के लिए कुछ योजनाओं की चर्चा कर झुनझुना पकड़ा दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय बजट में सभी राज्यों को कुछ न कुछ मिलता है और बिहार को भी मिला है. इसमें विशेष क्या है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अगर बिहार की इतनी ही चिंता है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दे रहे.
देव ज्योति ने कहा कि जदयू अब तक विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजनीति करती रही है. आज जब इसके लिए केंद्र में दबाव बनाने की जरूरत है तो वह पीछे हट गई है.
इस बजट में भी बिहार के लिए विशेष पैकेज जैसी कोई बात नहीं दिख रही है. इस बजट में भी अन्य बजट की तरह सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के लोगों के लिए घोर निराशाजनक है और ठगने वाला है.
बजट से नाराज विपक्ष करेगा विरोध, I.N.D.I.A की बैठक में हुआ फैसला