बिहार में गठबंधन टूटने के दावों के बीच BJP प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- नीतीश हमारे नेता… 

Bihar Politics: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं.

By Prashant Tiwari | January 7, 2025 5:18 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की रानीति में इन दिनों आरजेडी के नेताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बिहार में जल्द ही खेला होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही NDA का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल होंगे. इस बीच बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और नीतीश कैबिनेट में मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है. एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उनके नेतृत्व में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

लालू परिवार को नहीं मिलेगा जलेबी रस: दिलीप जायसवाल

इस दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र को जलेबी खाने का बहुत शौक होता है. लेकिन, नीतीश कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें जलेबी तो छोड़िए, जलेबी का रस भी नहीं मिलेगा.”

सैलाब हैं नीतीश कुमार

मकर संक्रांति के बाद देखा गया कि नीतीश कुमार की नाव उतरती चढ़ती है, इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो रुक गया वो तालाब है और जो बहता गया वह सैलाब है और नीतीश कुमार सैलाब हैं. 15 जनवरी से एनडीए पूरे बिहार में संयुक्त रूप से ‘एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन’ आयोजित करेगी. इस सम्मेलन में एनडीए के सांसदों से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. यह कार्यकर्ता सम्मेलन सभी 243 सीटों पर आयोजित किया जाएगा. हमारी इस बार पूरी कोशिश है कि जिन जगहों पर हमारे विधायक नहीं हैं, इस बार उन सीटों पर जीत सुनिश्चित की जाए. 

इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर कर रहे BJP के पूर्व सांसद की 5 स्टार वैनिटी का इस्तेमाल, जानिए वैन की खासियत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version