अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंटर्न छात्र ओपीडी सेवा को बाधित करने जा रहे है. जूनियर डॉक्टरर्स एसोसिएशन इंटर्नशीप के बैनर तले करीब दो सौ छात्रों को अपने सीनियर पीजी डॉक्टर का भी समर्थन मिला है. संगठन का दावा है की सूबे के सभी अस्पताल में यह आंदोलन सोमवार को एक साथ किया जा रहा है. संगठन के सदस्यों ने बताया की सभी सदस्य सुबह नौ बजे ओपीडी में एक जुट होकर यहां की सेवा को बाधित कर देंगे. हालांकि मरीजों के हित को देखते हुए इमरजेंसी समेत अन्य सेवा को बाधित नहीं किया जायेगा. हम लोग मरीज का इलाज नहीं करने वाले है. आगे इन लोगों ने बताया की छह साल से हम लोग स्टाइपेन बढाने की मांग कर रहे है. हर बार सरकार की ओर से हम सभी को आश्वासन मिलता है. हम लोगों को अभी स्टाइपेन के रूप में मात्र 15 हजार रुपया मिल रहा है हम लोग 35 हजार रुपया प्रति माह की मांग कर रहे है. नियम है की प्रत्येक तीन साल में हमारा स्टाइपेन को बढाया जायेगा लेकिन छह साल से हमारे लिए सरकार ने कुछ नहीं किया. जबकि दूसरे राज्यों के कार्यरत हमारे साथी को हम लोगों से कर्इ गुना ज्यादा स्टाइपेन मिलता है. हम लोगों ने आज अपने विरोध को दर्ज किया है.
संबंधित खबर
और खबरें