बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने और फर्जी लाइसेंस रखने वालों की अब खैर नहीं, सभी चौक-चौराहों पर लगेंगे स्कैनर

बिहार में अब हर चौक-चौराहे पर ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनर बुक की स्कैनिंग होगी. यह स्कैनर ऑनर बुक और ड्राइविंग लाइसेंस का सही डाटा स्कैन कर फोटो समेत सारी जानकारी देगा.

By Anand Shekhar | March 13, 2024 4:22 PM
an image

बिहार में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले और फर्जी लाइसेंस से गाड़ी चलाने वाले चालकों की खैर नहीं है. परिवहन विभाग अब हर ट्रैफिक चेक पोस्ट और चौराहे पर ड्राइविंग लाइसेंस और ऑनर बुक की स्कैनिंग की व्यवस्था करेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाने के बाद लाइसेंस स्कैन करने और रद्द करने की प्रक्रिया तुरंत ऑनलाइन शुरू हो सके.

ड्राइविंग लाइसेंस व ऑनर बुक की होगी ऑनलाइन स्कैनिंग

इसके साथ ही इस स्कैनर से ऑनर बुक और ड्राइविंग लाइसेंस का सही डाटा स्कैन कर फोटो समेत सारी जानकारी निकाली जा सकती है. यह तकनीक जल्द ही हर जिले में शुरू की जायेगी. परिवहन विभाग ने इसकी शुरुआत के लिए ट्रायल भी शुरू कर दिया है.

अभी की यह है व्यवस्था

फिलहाल बिहार में ट्रैफिक और परिवहन अधिकारियों को वाहन जांच के लिए हैंड-हेल्ड डिवाइस दिया गया है, जिसके जरिए नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का तुरंत ऑनलाइन जुर्माना काटा जा रहा है. इस डिवाइस से वाहन की डिटेल भी निकाली जा सकती है, लेकिन लाइसेंस स्कैन नहीं किया जा सकता.

लाइसेंस में लगे चिप किए जा सकेंगे स्कैन

नये लाइसेंस में चिप की व्यवस्था की गयी है. जिसे अब स्कैन किया जा सकता है, लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण स्कैनिंग का काम नहीं हो पा रहा है. पुराने ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड में चिप न होने के कारण उसे स्कैन करने में परेशानी होती है.

फर्जी लाइसेंस की पहचान करने में होगी सुविधा

स्कैनर की व्यवस्था होने के बाद फर्जी लाइसेंस व ऑनर बुक दिखाने वालों की पहचान करना आसान हो जायेगा. स्कैन करने के बाद मशीन पर तस्वीर भी दिखाई देगी जिससे पता चल जाएगा कि गाड़ी किसके नाम पर है. जिसमें वाहन का पूरा विवरण होगा.

Table of Contents

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version