बिहार: गौरीचक में पत्नी की शिकायत पर शराबी पति गिरफ्तार, बीबी को धमकाने के लिए पहुंच गया था थाने

बिहार: पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक मिसाल सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति के खिलाफ थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. इस बात की जानकारी जैसे ही उसके पति को हुई को वह महिला को धमकाने के इरादे से थाना आ पहुंचा.

By Prashant Tiwari | June 17, 2025 8:12 PM
an image

बिहार, फुलवारी शरीफ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पूर्ण शराबबंदी नीति का असर अब महिलाओं के सशक्त कदमों में साफ नजर आने लगा है. पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र से ऐसी ही एक मिसाल सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति के खिलाफ थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया था शिकायत 

पुलिस के अनुसार, गौरीचक थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी इंदु देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसका पति निहाल केवट, पिता धुरी केवट, रोज शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. महिला ने बताया कि वह लंबे समय से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल रही है. शराब के नशे में उसका पति न सिर्फ उसे गंदी-भद्दी गालियां देता है, बल्कि बीच-बचाव करने आने वाले ग्रामीणों से भी मारपीट करने पर उतारू हो जाता है.

पत्नी को धमकाने थाने पहुंच गया था पति 

इंदु देवी का कहना है कि समाज और घर में बार-बार अपमानित होने के बाद वह अब न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटा रही है. गौरीचक थाना पुलिस के मुताबिक, महिला जब शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंची, तभी उसका पति भी उसे धमकाने के इरादे से थाना तक आ पहुंचा. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गौरीचक बाजार में उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीएम के पहल का दिख रहा असर 

इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा है कि शराबबंदी का असर अब महिलाओं में जागरूकता के रूप में सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू की गई शराबबंदी नीति से महिलाएं अब खुलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं. दौलतपुर गांव मैया जैसे खबर पहुंची वहां गांव की कई महिलाओं ने इंदु देवी की हौसले को सम्मान देते हुए उसे हिम्मत दिया और कहा कि तुम्हारे जैसा हिम्मत हर महिला दिखाएं तो शराबी शराब पीने की आदत यूं ही छूट जाएगी. गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर उसके शराबी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से किया प्यार, शादी के तुरंत बाद दर्ज हुआ FIR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version