Gaya : पैसे हैं नहीं कि बाहर कराऊं ऑपरेशन, दो माह से बेड पर कर रही हूं इंतजार

Gaya: गया में पैसे की कमी की वजह से एक महिला का दो माह से अधिक समय तक एएनएमएमसीएच में भर्ती होने के बाद भी ऑपरेशन नहीं हो पाया है.

By Prashant Tiwari | March 6, 2025 8:14 PM
an image

Gaya:  पैसे नहीं हैं, पैर में चोट लगी उसके बाद समस्या हो रही है. बाहर में ऑपरेशन कराना बूते की बात नहीं है. इसलिए एएनएमएमसीएच में आकर भर्ती हुई हूं. दो माह से अधिक समय से भर्ती रहने के दौरान तीन बार ऑपरेशन का समय दिया गया. लेकिन, अब तक ऑपरेशन नहीं हो सका है. उक्त बातें दो माह से एएनएमएमसीएच के आर्थो वार्ड में 15 नंबर बेड पर भर्ती मीना देवी ने गुरुवार को कही. ऑर्थो विभाग में मरीज को लेकर पहले से ही कई तरह की बातें सामने आती रही हैं. ऑपरेशन के नाम पर यहां एक माह से अधिक समय तक भर्ती रखना आम बात है. इसी क्रम में मीना देवी की तरह कई मरीज पड़े हैं. ऑपरेशन के इंतजार में कई मरीज अस्पताल से भी चले जाते हैं. कई बार यहां के मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते अस्पताल प्रशासन की किरकिरी हो चुकी है. बार-बार निर्देश देने के बाद भी यहां की स्थिति में काई सुधार नहीं दिखता है. समय पर ऑपरेशन नहीं होने चलते मरीजों की भीड़ हर वक्त बढ़ी रहती है.

हर हाल में उसका होगा ऑपरेशन

उक्त महिला मरीज बहुत ही गरीब परिवार से आती है. एमआरआइ व ब्लड उसे फ्री में दिया गया है. दो माह से अस्पताल में भर्ती रहने के बाद भी ऑपरेशन नहीं होना ठीक बात नहीं है. हर हाल में उसका ऑपरेशन यहां किया जायेगा. उसमें लगने वाले सभी तरह के दवा व अन्य तरह के सामान अस्पताल की ओर से दिया जायेगा. इस संबंध में संबंधित विभाग को निर्देश दे दिया गया है. (डॉ केके सिन्हा, अधीक्षक, एएनएमएमसीएच)

इसे भी पढ़ें: Nawada : शादी के एक दिन पहले दूल्हे की मौत, घर से कपड़ा खरीदने के लिए निकला था युवक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version