Bihar Weather: मानसून की बेरुखी से सामान्य से कम होगी बारिश, बढ़ी किसानों की चिंता
Bihar Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिनों तक सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. जो चिंता का विषय है. इससे धान की रोपाई और अन्य कृषि कार्यों पर असर पड़ने की आशंका है. हालांकि बुधवार का दिन लंबे समय बाद कुछ राहत लेकर आया, जब दिन के समय 21 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पुरवा हवाएं चलीं.
By Prashant Tiwari | July 9, 2025 7:28 PM
Bihar Weather: उत्तर बिहार में मानसून की कमजोर पड़ती चाल ने गर्मी और उमस से लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. हालांकि, बुधवार का दिन लंबे समय बाद कुछ राहत लेकर आया, जब दिन के समय 21 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से पुरवा हवाएं चलीं. सुबह से शाम तक मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला, जिसने लोगों को हल्की राहत पहुंचायी. एक पल आसमान साफ होकर तेज धूप खिल रही थी, तो अगले ही पल घने बादलों का डेरा जम जा रहा था. जिससे सूरज की तपिश से कुछ देर के लिए निजात मिल रही थी. मौसम के इस अप्रत्याशित मिजाज के बावजूद, कुल मिलाकर चिपचिपी गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को पुरवा हवाओं का साथ राहत मिली.
सामान्य से कम होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले चार दिनों तक सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद है. जो चिंता का विषय है. इससे धान की रोपाई और अन्य कृषि कार्यों पर असर पड़ने की आशंका है. वर्तमान में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. तेज हवाओं के बावजूद, बारिश की कमी किसानों और आम जनता दोनों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मानसून जल्द सक्रिय नहीं हुआ, तो किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ सकती है. शहर में लोग बेसब्री से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.