Arwal News: अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के भुआंपुर-पोखरा के निकट इमामगंज-करपी पथ पर सोमवार की शाम करीब चार बजे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मारी जिसके फलस्वरुप घटनास्थल पर ही मामा-भांजे की मौत हो गयी. बाइक सवार चालक समेत अन्य दो घायल है. दोनों खतरे से बाहर हैं.
एक ही बाइक पर सवार थे 4 लोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार करपी थाना क्षेत्र के रामापुर मुसहरी गांव निवासी 45 वर्षीय मिथिलेश दास, इनका भागिना अमन कुमार (6 वर्ष), नवलेश कुमार (18 वर्ष) तथा पुत्र राज किशोर (20 वर्ष) एक ही बाइक पर सवार होकर इमामगंज से अपने घर रामापुर लौट रहे थे. गाड़ी बड़ा पुत्र राज किशोर चला रहा था.
पीछे से आ रही डंपर ने मारी ठोकर
भुआंपुर-पोखरापर के निकट पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार ठोकर मारी. ठोकर लगते ही मिथिलेश दास तथा इनका भागिना अमन कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर के मांस का टुकड़ा दूर-दूर तक सड़क पर बिखरा हुआ था. गाड़ी चला रहे राजकिशोर को मामूली चोट आयी है. जबकि इसी गाड़ी पर पीछे बैठा हुआ 18 वर्षीय चालक का भांजा नवलेश कुमार जख्मी हो गया.
लोगों ने सड़क किया जाम
सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने नवलेश कुमार को विशेष चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. जख्मी खतरे से बाहर बताया जाता है. चालक राजकिशोर को मामूली चोट आयी है, तथा सदमे के कारण लगातार बेहोश हो रहा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया.
कनबाली लेने इमामगंज गये थे मिथिलेश दास
तेज रफ्तार डंपर का चालक भागने में सफल रहा लेकिन डंपर को करपी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक मिथिलेश दास ने छठ पर्व किया था. घर आये रिश्तेदार को विदाई करने के लिए सोने की कनबाली लेने इमामगंज गये थे. इसे लेकर वापस आने के क्रम में यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतक भांजा अमन कुमार हसपुरा थाना क्षेत्र के कुनटुपी गांव का निवासी बताया जाता है. सूचना मिलते ही करपी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी तथा किंजर थानाध्यक्ष सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन संवाद प्रेषण तक सड़क जाम था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट