UGC NET: जून से बदल जायेगा यूजीसी नेट का सिलेबस, एनईपी के तहत सभी 83 विषयों में जानें क्या होगा बदलाव

2017 में यूजीसी नेट के सिलेबस में बदलाव किया गया था. इसके बाद नयी शिक्षा नीति 2020 लागू हुई, इसलिए एनइपी के तहत यूजीसी नेट के सभी 83 विषयों का नया सिलेबस तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 5:44 AM
an image

बीयूजीसी नेट के सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है. सिलेबस बदलाव के बाद स्टूडेंट्स को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी है कि 83 विषयों का अपडेटेड सिलेबस जल्द जारी कर दिया जायेगा. इससे पहले वर्ष 2017 में यूजीसी नेट के सिलेबस में बदलाव किया गया था. इसके बाद नयी शिक्षा नीति 2020 लागू हुई, इसलिए एनइपी के तहत यूजीसी नेट के सभी 83 विषयों का नया सिलेबस तैयार किया गया है.

विशेषज्ञों की समिति ने नये सिलेबस में बहुविषयक दृष्टिकोण और समग्र शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया है. जल्द ही नये सिलेबस का ड्राफ्ट राज्यों और विश्वविद्यालयों के साथ साझा करने के साथ इसे यूजीसी वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. यूजीसी काउंसिल की तीन नवंबर को हुई बैठक में सिलेबस के बदलाव को मंजूरी दे दी गयी है. अब यूजीसी इस मामले में एक विशेषज्ञ कमेटी का गठन कर इसकी प्रक्रिया शुरू करेगा.

Also Read: बीपीएससी हेडमास्टरों की करेगा सीधी भर्ती , शिक्षा विभाग ने 6060 पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी अधियाचना
इन विषयों में किये जायेंगे बदलाव

यूजीसी-नेट के जिन विषयों में बदलाव होने हैं उनमें मानविकी और सामाजिक विज्ञान, भारतीय व कुछ विदेशी भाषाएं, साथ ही कुछ विज्ञान संबंधी विषय सहित 83 विषय शामिल हैं. साल में दो बार होती है परीक्षा : यूजीसी नेट साल में दो बार आयोजित किया जाता है. परीक्षा कराने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी गयी है. यह परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर में ऑनलाइन होती है.

एक दिसंबर से गांधी मैदान में लगेगा पटना पुस्तक मेला

सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) की ओर से पटना पुस्तक मेला का आयोजन एक से 12 दिसंबर तक गांधी मैदान में आयोजित किया जायेगा. पिछले 38 सालों से इस पुस्तक मेले का आयोजन होता आ रहा है. इस बार इस मेले की थीम ‘स्त्री नेतृत्व’ पर केंद्रित कई तरह के कार्यक्रम होंगे. इसके अलावा कई सांस्कृतिक, शैक्षणिक और साहित्यिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. वहीं इस पुस्तक मेले में और क्या खास होगा, इसको लेकर एक प्रेसवार्ता का भी आयोजन होगा. दिसंबर के पहले शुक्रवार को इसका आयोजन किया जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version