परबत्ता (खगड़िया). प्रखंड क्षेत्र की जोरावरपुर पंचायत के नयागांव सतखुट्टी निवासी 77 वर्षीय कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना बुधवार सुबह की बतायी जा रही है. मृतक कौशल सिंह के परिजन ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश के तहत एक कीमती जमीन लगभग सात कट्ठा बिक्री कर दिया. जिसके बदले उनके खाते पर 22 लाख रुपये भेज दिया. कुछ दिन बाद चेक के माध्यम से राशि निकाल लिया गया. जब कौशल सिंह अपने खाता का बैलेंस जांच करवाने बैंक गया तो बैंक कर्मी ने बताया कि खाते में एक भी रुपये नहीं है. इसको लेकर थाना में शिकायत भी किया गया था. 22 लाख रुपये निकासी होने पर कौशल सिंह बीमार हो गये. तबीयत में सुधार हुआ तो बुधवार को पंचायत बुलाने की बात तय हुई थी. रुपये निकासी मामले की पंचायत से पहले मंगलवार की देर रात बुजुर्ग कौशल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
संबंधित खबर
और खबरें