भागलपुर में होमगार्ड बहाली के दौरान कटी बिजली, रूका 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट, 250 उम्मीदवार मेडिकल में सफल
भागलपुर: टीएमबीयू के स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन गुरुवार को बिजली आने-जान के कारण 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका. जिला प्रशासन से जारी पत्र में कहा कि छह जून को उनका पुन: शारीरिक जांच किया जायेगा. 1600 मीटर की दौड़ में 326 उम्मीदवार सफल हुए. 326 उम्मीदवारों के उंचाई एवं सीना की माप की गयी.
By Prashant Tiwari | May 22, 2025 9:08 PM
भागलपुर: टीएमबीयू के स्टेडियम में होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन गुरुवार को बिजली आने-जान के कारण 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं आ सका. दरअसल, बिजली आने-जाने की वजह से उन अभ्यर्थियों के दौड़ की गणना नहीं हो पायी. शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इसमें कुल 1025 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 47 अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार नहीं हो सका.
जिला प्रशासन से जारी पत्र में कहा कि छह जून को उनका पुन: शारीरिक जांच किया जायेगा. 1600 मीटर की दौड़ में 326 उम्मीदवार सफल हुए. 326 उम्मीदवारों के उंचाई एवं सीना की माप की गयी. उंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 18 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. इस तरह गुरुवार को उंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 308 उम्मीदवारों ने भाग लिया. जिसमें 58 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट हो गये. 250 उम्मीदवार चिकित्सीय जांच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये.