फुलवारी शरीफ में गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, डेढ़ लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

फुलवारी शरीफ: गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 168 बोतल (126 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. विभागीय सहायक आयुक्त प्रेम ने बताया कि मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. टीम के अनुसार शराब एक विशेष स्टोरेज पॉइंट पर अत्यंत कुशल पैकिंग के साथ छुपा कर रखी गई थी.

By Prashant Tiwari | July 6, 2025 8:21 PM
an image

फुलवारी शरीफ, अजीत: रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के न्यू ब्रह्मपुर आदर्श कॉलनी रोड नंबर-1 स्थित एक स्टोरेज पॉइंट पर रविवार तड़के गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 168 बोतल (126 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है. 

दो अभियुक्त गिरफ्तार

विभागीय सहायक आयुक्त प्रेम ने बताया कि मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे सुनील कुमार गुप्ता, निवासी सिलीगुड़ी और रंजीत कुमार, निवासी मुसल्लहपुर, पटना निवासी हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पैकिंग के साथ छुपा कर रखी गई थी शराब 

टीम के अनुसार शराब एक विशेष स्टोरेज पॉइंट पर अत्यंत कुशल पैकिंग के साथ छुपा कर रखी गई थी. पैकिंग इतनी सधे तरीके से की गई थी कि ऊँचाई से कार्टन गिराने पर भी शराब की बोतल नहीं टूटे और बाहर से किसी को भी अंदाजा न हो कि अंदर शराब है.यह कार्रवाई रात 1:00 बजे की गई, जब  अजीत कुमार, निरीक्षक (मद्य निषेध) के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सटीक टारगेट पर दबिश दी गई. मौके से जब्त शराब रॉयल स्टैग ब्रांड की है, जिस पर “फॉर सेल इन चंडीगढ़” अंकित है.गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है. मौके पर मौजूद टीम में  अजीत कुमार के साथ अजीत परेल और शमशाद भी शामिल थे.स्टोरेज स्थल को सील कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime News: पटना बना ‘क्राइम कैपिटल’, एक साल में हुई 116 हत्याएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version