सोनपुर मेला के नौका दौड़ प्रतियोगिता में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल

सोनपुर मेला के नौका दौड़ में हिस्सा लेने और उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन इस मौके पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2023 6:23 PM
an image

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मे प्रतिदिन किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा नारायणी नदी में नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नौका दौड़ में हिस्सा लेने और उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. लेकिन इस मौके पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे.

13 नौकाओं पर 39 नाविकों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

सोनपुर के काली घाट पर आयोजित इस प्रतियोगिता मे शामिल होने के लिए 17 नौकाओं पर सवार होकर 51 नाविक पहुंचे थे. हालांकि 13 नौकाओं पर 39 नाविकों ने ही इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया. एक नाव पर तीन नाविक सवार थे. बताया गया कि मेला में इस बार काफी अनियमितता देखने को मिली. प्रतियोगिता में पहुंचे नाविकों को सारण जिला प्रशासन द्वारा हरी झंडी भी नहीं दिखाई गई और 17 में से दस नाविक अपनी नौका लेकर गंतव्य तक पहुंच गए.

आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

नौका दौड़ कार्यक्रम के बीच हाजीपुर और सोनपुर के नाविक दो दलों में बंट गए और मारपीट करने लगे. नौका दौड़ में प्रथम स्थान पाने को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मारपीट के दौरान स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत कराया. जिसके बाद दोबारा बोट रेस कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया गया है.

Also Read: Sonepur Mela: थिएटर ने बदली सोनपुर मेले की पहचान, महंगे टिकट के बावजूद जुटती है लोगों की भीड़

हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष ने किया पुरस्कार वितरण

सोनपुर मेले की नौका प्रतियोगिता में इस बार काफी अनियमितताएं देखने को मिलीं. पहली बार सोनपुर मेले में नाव प्रतियोगिता का उद्घाटन करने जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं आया. जिसके बाद इवेंट मैनेजर ने उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष से कराया.

Also Read: सोनपुर मेला में गौहर जान के राग मल्हार गाते ही हो गयी थी बारिश, पर्शियन कलाकारों ने पहली बार किया था थियेटर

किसे मिला कौन सा स्थान

नौका दौड़ में प्रथम स्थान पर भोला सहनी और भरत सहनी रहें. वहीं द्वितीय स्थान नरेश सहनी, बादल कुमार और रौशन सहनी को मिला एवं तृतीय स्थान पर विजय सहनी, देवभजन सहनी, विजेंद्र सहनी की टीम ने अपने नावों पर नाविक के रूप में कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त की. हर साल हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर जिला प्रशासन सारण द्वारा नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.

Also Read: सोनपुर मेले से यूरोप भेजी जाती थीं कीमती चीजें, अंग्रेज चलाते थे आधी से अधिक दुकानें, जानें अब कैसे हैं हालात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version