Patna: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज, बिहारियों को बताया था फर्जी

Patna: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में शुक्रवार को FIR दर्ज किया गया.

By Prashant Tiwari | January 10, 2025 8:34 PM
feature

Patna: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में शुक्रवार को FIR दर्ज किया गया. केजरीवाल ने बिहारियों को फर्जी बताया था. इस बात से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज शाम आवेदन देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ NDA नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आप नेता ने बिहारियों का अपमान किया है और आगामी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

क्या कहा था केजरीवाल ने?

पिछले दिनों बीजेपी पर हमला करते अरविंद केजरीवाल ने हुए कहा था कि बिहार और यूपी से लोगों को लाकर उत्तर प्रदेश में फर्जी वोटर बना दिया जाता है. मात्र 15 दिनों में वोटर बनाने के 13 हजार आवेदन आ गए. ये कौन लोग हैं?

बीजेपी नेता ने लगाया है ये आरोप 

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में श‍िकायत दर्ज कराई है. उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल पर बिहार और पूर्वांचल‍ियों के अपमान का आरोप लगाया है. श‍िकायत में लिखा है क‍ि केजरीवाल ने बिहार और यूपी के लोगों के ख‍िलाफ अभद्र टिप्पणी की है. उनके ख‍िलाफ उच‍ित कार्रवाई की जाएगा.

दिल्ली किसी की जागीर नहीं : ललन सिंह

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने जो बयान दिया है, उससे उनकी हताशा स्पष्ट हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें अपनी हार का आभास हो गया है. दिल्ली देश की राजधानी है, किसी की जागीर नहीं. बिहार और यूपी के लोग यहां अपने सम्मान के साथ रहते हैं और केजरीवाल जी उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस चुनाव में उनका यह रवैया उन्हें भारी पड़ेगा.’

इसे भी पढ़ें: CM Nitish Gift: बिहार में इन योजनाओं पर खर्च होंगे 3 हजार करोड़, सीएम नीतीश ने दिया बड़ा तोहफा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version