लखनऊ में भीषण बस हादसा: बिहार से दिल्ली जा रही AC स्लीपर बस में लगी आग, 5 यात्री जिंदा जले

Fire In AC Bus: लखनऊ में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर एसी बस में अचानक आग लगने से 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई. हादसे के वक्त बस में करीब 80 लोग सवार थे, जिनमें से कई जान बचाकर कूदे, जबकि कुछ यात्री अंदर फंस गए.

By Abhinandan Pandey | May 15, 2025 8:20 AM
an image

Fire In AC Bus: लखनऊ में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. जब आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर चलती एसी स्लीपर बस में आग लग गई. हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष भी शामिल हैं. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे.

मिली जानकारी के अनुसार, बस बिहार से दिल्ली जा रही थी और उसमें लगभग 80 यात्री सवार थे. आग लगने की यह घटना मोहनलालगंज क्षेत्र के पास सुबह 5 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों के मुताबिक, अचानक बस में धुआं भरने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं. बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई.

मौके से फरार हो गए ड्राइवर और कंडक्टर

चौंकाने वाली बात यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर मौके से फरार हो गए. यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगी होने के कारण बाहर निकलने में बाधा हुई. इससे कई यात्री फंस गए और गिरकर घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जब टीम ने बस के अंदर प्रवेश किया, तो वहां 5 जले हुए शव मिले. बाकी यात्री किसी तरह खिड़कियों और दरवाजों से निकलकर जान बचाने में सफल रहे.

मृतकों में सभी बिहार के

हादसे में मरने वालों की पहचान बिहार की रहने वाली 55 वर्षीय लख्खी देवी पत्नी अशोक मेहता, 26 वर्षीय सोनी पुत्री अशोक महतो, 3 वर्षीय देवराज पुत्र रामलाल और 2 वर्षीय साक्षी पुत्री रामलाल के रूप में की गई है. वहीं एक मृतक की पहचान अब तक नहीं की गई है.

बस में रखे गए थे सात गैस सिलेंडर

पुलिस की शुरुआती जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. बस में सात गैस सिलेंडर रखे गए थे, जो 5-5 किलो के थे. हालांकि कोई सिलेंडर नहीं फटा, वरना नुकसान और भी भयावह हो सकता था. साथ ही, बस का इमरजेंसी गेट नहीं खुला, जिससे पीछे बैठे यात्री बाहर नहीं निकल पाए.

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल बस मालिक, ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. यात्रियों के अनुसार, अगर सुरक्षा मानकों का पालन होता और चालक-कंडक्टर ने साहस दिखाया होता, तो कई जानें बचाई जा सकती थीं.

Also Read: सरहद पर सबसे आगे बिहारी, पाकिस्तान का मिट सकता है नामोनिशान…, सेना के लिए तेजस्वी ने भरी हुंकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version