कबाड़ी की दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, धूं-धूं जल गया पूरा सामान

हाजीपुर. सराय में हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के समीप तेलियासराय गांव स्थित कबाड़ी के दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग इतना भयावह था कि दूर से काला काल धुंआ दिख रहा था.

By Ashish Jha | September 13, 2023 10:30 PM
an image

हाजीपुर. सराय में हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच-22 के समीप तेलियासराय गांव स्थित कबाड़ी की दुकान में बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि दूर से काला काला धुंआ दिख रहा था. घटना स्थल पर सात दमकल पहुंच आग पर काबू पाया. कबाड़ी की गोदाम में रद्दी किताब, कार्टून, प्लास्टिक सहित प्लास्टिक गला कर दाना बनाने वाली मशीन, एक माल वाहक ऑटो जल कर खाक हो गया. कबाड़ी दुकानदार ने बताया कि लाखों की क्षति हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version