Gaya: परैया बाजार में लगी आग, कई दुकानें जलीं, फोन करने के बावजूद समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

Gaya: जिले के परैया बाजार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. आगलगी की घटना में 10 दुकान का सामान जल कर राख हो गया.

By Prashant Tiwari | March 7, 2025 7:36 PM
an image

Gaya: जिले के परैया बाजार में शुक्रवार की सुबह सब्जी मंडी और आसपास की फुटपाथी दुकानों में अचानक आग लग गयी. देखते-देखते दुकानों में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया. आग की लपटे उठती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. व्यवसायी और युवक आग बुझाने में लग गये. साथ ही बगल की दुकानों में आग नहीं फैले इसका प्रयास भी किया. 

समय रहते नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आगलगी की सूचना परैया थाना के दमकल को डायल 101 पर फोन करके दी. काफी देर बाद आये दमकलकर्मियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. दमकलकर्मी व ग्रामीण के सहयोग से आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया. साथ ही आसपास के घर और दुकान को बचा लिया गया. 

10 दुकान का सामान जल कर राख

आगलगी की घटना में 10 दुकान का सामान जल कर राख हो गया. खाना खाने वाला पतल के भंडार में आग लगने से आग विकराल रूप ले लिया था. इसके अलावा विवाह को लेकर सजाये गये मौरी, पगड़ी, पूजा सामग्री, सब्जी दुकान के सौ से अधिक ट्रे, स्कूल बैग, कपड़ा, लकड़ी का सामान, इन्वर्टर, बैटरी, गल्ला दुकान का किसमिस, काजू, चुनरी, खाता-बही के साथ 10 हजार के करीब नकद राशि जल कर राख हो गया. घटना में प्रदीप प्रसाद, अशोक कुमार, सत्यम कुमार, छोटू प्रसाद, सोनू कुमार, विनोद प्रसाद, गौतम कुमार, सनोज कुमार की दुकान का सामान जल गया. ग्रामीणों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया.  

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version