PHOTOS: भागलपुर में कोहरे के बीच पूरे जोश में फहराया गया तिरंगा, सैंडिस कंपाउंड में निकाली गयी झांकी

Republic Day 2024: भागलपुर में कड़ाके की ठंड के बीच भी तिरंगा फहराने के दौरान जोश ठंडा नहीं पड़ा. पूरे उत्साह के साथ झंडा फहराया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में झंडा फहराया. देखिए तस्वीर..

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 26, 2024 10:16 AM
an image

Republic Day 2024: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान डीएम सुब्रत सेन व एसएसपी आनंद कुमार समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी मंच पर मौजूद रहे.

Republic Day 2024: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी और जिला पुलिस की टुकड़ी ने परेड में भाग लिया.

Republic Day 2024: भागलपुर में ठंड का सितम जारी है. शुक्रवार को भी कोहरे की चादर दिन 10 बजे तक पूरे शहर में बिछी रही लेकिन वर्दी में जवानों का जोश हाई रहा. कोहरे के बीच ही परेड किया गया. झंडे को सलामी दी गयी.

Republic Day 2024: सैंडिस कंपाउंड में गणतंत्र दिवस समारोह पर कई विभागों की झांकियां निकाली गयीं. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसका आनंद लिया.

Republic Day 2024: कड़ाके की ठंड के बीच स्कूली बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. उनका जोश देखने लायक था.

इधर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार में झंडा फहराया गया. जिला सत्र न्यायाधीश ने झंडोत्तोलन किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version