Patna: मदर्स डे पर फोर्ड हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

Patna: मदर्स डे के मौके पर फोर्ड हॉस्पिटल ने नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया. डॉ. जागृति ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. समय-समय पर जांच कराना और डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी समस्या का समय पर पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके.

By Prashant Tiwari | May 12, 2025 3:26 PM
feature

Patna: मदर्स डे के मौके पर रविवार को फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में पटना सहित आसपास के इलाकों से आए 100 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया. शिविर में महिलाओं और नवजात शिशुओं की कई आवश्यक जांचें निशुल्क की गईं, वहीं कुछ विशेष जांचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मुफ्त परामर्श भी दिया.

शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक 

इस अवसर पर कंसल्टेंट गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अनिता सिंह, डॉ. जागृति भारद्वाज और कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. राजीव कुमार ने अपनी सेवाएं दीं. डॉक्टरों ने शिविर में आई महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व और जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सेहत के प्रति हमेशा सतर्क रहे महिलाएं: डॉक्टर

डॉ. जागृति ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. समय-समय पर जांच कराना और डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी समस्या का समय पर पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके. वहीं डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखती हैं, लेकिन अपनी सेहत को पीछे छोड़ देती हैं. ऐसे शिविर उन्हें ये समझाने का अच्छा मौका होता है कि अपनी सेहत की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: ‘नहीं संभल रहा देश तो दीजिए इस्तीफा, मुझे बनाइए रक्षामंत्री’, पप्पू यादव की पीएम मोदी से डिमांड

इसे भी पढ़ें: बिहार के मोतिहारी से आतंकवादी गिरफ्तार, NIA ने रखा था 10 लाख का ईनाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version