Patna: मदर्स डे पर फोर्ड हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर, 100 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ
Patna: मदर्स डे के मौके पर फोर्ड हॉस्पिटल ने नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया. डॉ. जागृति ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. समय-समय पर जांच कराना और डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी समस्या का समय पर पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके.
By Prashant Tiwari | May 12, 2025 3:26 PM
Patna: मदर्स डे के मौके पर रविवार को फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए निशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में पटना सहित आसपास के इलाकों से आए 100 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया. शिविर में महिलाओं और नवजात शिशुओं की कई आवश्यक जांचें निशुल्क की गईं, वहीं कुछ विशेष जांचों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई. इसके अलावा विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मुफ्त परामर्श भी दिया.
शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक
इस अवसर पर कंसल्टेंट गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ. अनिता सिंह, डॉ. जागृति भारद्वाज और कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. राजीव कुमार ने अपनी सेवाएं दीं. डॉक्टरों ने शिविर में आई महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व और जीवनशैली से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया.
डॉ. जागृति ने कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति हमेशा सतर्क रहना चाहिए. समय-समय पर जांच कराना और डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी है, ताकि किसी भी समस्या का समय पर पता चल सके और इलाज शुरू किया जा सके. वहीं डॉ. अनिता सिंह ने कहा कि महिलाएं हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखती हैं, लेकिन अपनी सेहत को पीछे छोड़ देती हैं. ऐसे शिविर उन्हें ये समझाने का अच्छा मौका होता है कि अपनी सेहत की देखभाल भी उतनी ही जरूरी है.