क्या राजनीति में एंट्री मारेंगे शिवदीप लांडे? उनकी ये लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई हलचल…
Shivdeep Lande: पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे आए दिन चर्चे में बने रहते हैं. उन्होंने आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ एक पोस्ट कर लिखा कि 'बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है'...
By Abhinandan Pandey | February 6, 2025 2:39 PM
Shivdeep Lande: पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे आए दिन चर्चे में बने रहते हैं. उन्होंने आज गुरुवार को सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ एक भावनात्मक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, “वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है.” उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है. इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
वर्दी एक युवा मन का सपना होता है, लेकिन इतनी सतत-समर्पित सेवा के बाद चमड़ी ही वर्दी बन जाती है | नौकरी से आगे निकल बिहार की आबो -हवा में मिलने का वक्त आ गया है। कहानी का एक अंक संपन्न हुआ, दूसरे का आगाज़….. pic.twitter.com/neUy33F9T9
13 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूर किया था इस्तीफा
बता दें कि शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा दिया था. उस समय पूर्णिया में बतौर IG के पद पर कार्यरत थे. काफी लंबे समय के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया था. बता दें कि इस्तीफे के 117 दिनों के बाद द्रौपदी मुर्मू ने 13 जनवरी 2025 को उनका इस्तीफा स्वीकार किया था. उसके बाद 14 जनवरी को देर शाम गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर जानकारी दिया था.
दरअसल र्णिया में बतौर IG के पद पर कार्यरत थे. जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. बिहार सरकार ने 29 जनवरी को शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया था. जिसके बाद फेसबुक पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘जल्द आप लोगों के बीच आ रहा हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी लगाई थी. उसके बाद सबके मन में सवाल चल रहे थे कि क्या शिवदीप लांडे राजनीतिक में एंट्री मारने वाले हैं. वैसा ही पोस्ट आज उन्होंने X पर कर सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.