जमीन के लिए रिश्तों में जहां कत्ल की खबरें सुर्खियां बन रही हों. आज जहां एक इंच जमीन के लिए विवाद होता है, खून खराबे होते हैं, भाई भाई का नहीं होता. वहीं इसे परे भागलपुर जिला के नवगछिया के चार किसान भाईयों ने अपनी उपजाऊ जमीन सरकार को दान में दे दी ताकि शिक्षा की फसल उपज सके. अब इन किसानों से सीख लेकर गांव के लोग चंदा इकट्ठा कर सरकारी स्कूल के लिए भवन निर्माण की तैयारी में जुट गये हैं. जी हां, बात हो रही है अनुमंडल क्षेत्र के रंगरा प्रखंड के जहांगीर बैसी गांव के लोगों के दिलेरी की. यहां दो कट्ठा उपजाऊ जमीन रंजीत राय, जगदेव राय, बालदेव राय और विवेकानंद राय ने सरकार को दान में दे दी. ताकि यहां एक अदद सरकारी स्कूल बने और बच्चों को पढ़ाई के लिए नदी पार कर दूसरे तीर पर नहीं जाना पड़े. बता दें कि बाढ़ग्रस्त इस क्षेत्र में कोसी नदी के दूसरे किनारे कर मध्य विद्यालय बहेलिया टोला है, इसी में प्राथमिक विद्यालय बहेलिया टोला का संचालन हो रहा है. जहां पहुंचने के लिए बच्चों को नदी पार कर जाना होता है. कई बार इस नदी में बच्चों के डूबने की घटना हो चुकी है. वर्ष 2013 में चार भाइयों ने अपनी दो कट्ठा जमीन सरकार को दान में दी. स्कूल का भवन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे और हार कर अब गांव में ही चंदा कर स्कूल भवन बनवा रहे हैं. निश्चित रूप से इस जज्बे को सलाम है, जिसने किसानों को इलाके के बच्चों की पढ़ाई के प्रति उद्वेलित कर दिया. देखें भागलपुर जिले के नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की खास रिपोर्ट…
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट