Video: बिहार के इस गांव का स्कूल दस साल से था भवनहीन, चार भाइयों ने दान की अपनी जमीन, अब शुरू हुआ निर्माण

भागलपुर जिले के जहांगीर बैसी गांव के चार किसान भाइयों ने स्कूल निर्माण के लिए अपनी खेती वाली उपजाऊ जमीन दान में दे दी. जिसके बाद अब इन किसानों से सीख लेकर गांव के लोग चंदा इकट्ठा कर सरकारी स्कूल के लिए भवन निर्माण की तैयारी में जुट गये हैं.

By Anand Shekhar | September 5, 2023 7:35 PM
an image

जमीन के लिए रिश्तों में जहां कत्ल की खबरें सुर्खियां बन रही हों. आज जहां एक इंच जमीन के लिए विवाद होता है, खून खराबे होते हैं, भाई भाई का नहीं होता. वहीं इसे परे भागलपुर जिला के नवगछिया के चार किसान भाईयों ने अपनी उपजाऊ जमीन सरकार को दान में दे दी ताकि शिक्षा की फसल उपज सके. अब इन किसानों से सीख लेकर गांव के लोग चंदा इकट्ठा कर सरकारी स्कूल के लिए भवन निर्माण की तैयारी में जुट गये हैं. जी हां, बात हो रही है अनुमंडल क्षेत्र के रंगरा प्रखंड के जहांगीर बैसी गांव के लोगों के दिलेरी की. यहां दो कट्ठा उपजाऊ जमीन रंजीत राय, जगदेव राय, बालदेव राय और विवेकानंद राय ने सरकार को दान में दे दी. ताकि यहां एक अदद सरकारी स्कूल बने और बच्चों को पढ़ाई के लिए नदी पार कर दूसरे तीर पर नहीं जाना पड़े. बता दें कि बाढ़ग्रस्त इस क्षेत्र में कोसी नदी के दूसरे किनारे कर मध्य विद्यालय बहेलिया टोला है, इसी में प्राथमिक विद्यालय बहेलिया टोला का संचालन हो रहा है. जहां पहुंचने के लिए बच्चों को नदी पार कर जाना होता है. कई बार इस नदी में बच्चों के डूबने की घटना हो चुकी है. वर्ष 2013 में चार भाइयों ने अपनी दो कट्ठा जमीन सरकार को दान में दी. स्कूल का भवन बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहे और हार कर अब गांव में ही चंदा कर स्कूल भवन बनवा रहे हैं. निश्चित रूप से इस जज्बे को सलाम है, जिसने किसानों को इलाके के बच्चों की पढ़ाई के प्रति उद्वेलित कर दिया. देखें भागलपुर जिले के नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की खास रिपोर्ट…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version