मोतिहारी में पाइपलाइन बिछाने का काम
इस कड़ी में शहरी गैस वितरण परियोजना के तहत मोतिहारी में गैस पाइपलाइन बिछाने के काम का शुभारंभ बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने की. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक गैस को घर-घर पहुंचाने के लिए गैस पाइपलाइन बिछाने का काम मोतिहारी शहर में शुरू हो रहा है. कनेक्शन देने का कार्य एक साल पहले शुरू हुआ था, जो लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. साल 2026 तक मोतिहारी के हर घर में पाइपलाइन के माध्यम से गैस आपूर्ति होगी. साथ ही उपभोक्ताओं को पाइपलाइन के माध्यम से मिलने वाली गैस सस्ती होगी. भाजपा सांसद ने कहा कि मोतिहारी उत्तर बिहार का पहला शहर होगा जहां सबसे पहले पाइपलाइन द्वारा गैस आपूर्ति शुरू होगी.
महीने के खर्च में होगी कटौती
इस गैस का प्रयोग घरेलू उपभोक्ताओं के अतिरिक्त होटल, रेस्टोरेंट व उद्योग में भी कर सकेंगे. यह गैस घरेलू उपभोक्ताओं के मासिक ईंधन खर्च को भी कम करेगी क्योंकि यह एलपीजी से सस्ती है. साथ ही सिलिंडर भराने का झंझट भी समाप्त हो जाएगा. प्राकृतिक गैस एलपीजी की तुलना में अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
10 साल में बिछी 10,000 किमी पाइपलाइन
आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 तक देश में सिर्फ 15,340 किलोमीटर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछी थी, जो पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीते 10 वर्षों में बढ़कर लगभग 25,000 किलोमीटर हो गई है. 10 हजार से अधिक किलोमीटर पाइपलाइन अभी निर्माणाधीन है.
इसे भी पढ़ें: श्रावणी मेले की तैयारी तेज: 365 मीटर लंबे घाट निर्माण से लेकर रेलवे स्टेशन पर सुविधा विस्तार जारी