यौन शोषण मामले में गया के DSP को मिली जमानत, कोर्ट की अवमानना पर जाना पड़ा था जेल

Gaya: यौन शोषण के आरोपी बिहार पुलिस के डीएसपी को मामले में भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे-1 लवकुश कुमार की अदालत ने जमानत दे दी.

By Prashant Tiwari | February 12, 2025 8:33 PM
an image

गया जिला के महिला थाना में वर्ष 2020 में दर्ज यौन शोषण मामले के आरोपित गोड्डा निवासी गया में प्रतिनियुक्त डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा को बुधवार को जमानत मिल गयी. भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे-1 लवकुश कुमार की अदालत ने कोर्ट की अवमानना को लेकर डीएसपी के विरुद्ध वारंट जारी किया था. पुलिसिया दबाव के बाद मंगलवार को डीएसपी सोमेश कुमार मिश्रा ने कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया. जहां से उन्हें कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार को उनकी ओर से कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिस पर सुनवाई कर कोर्ट ने डीएसपी को जमानत दे दी. इधर, मामले में डीएसपी के विरुद्ध यौन शोषण के मामले में चार्ज भी गठित कर दिया गया. और अब कांड में सुनवाई के लिए जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी.

क्या था मामला?

अपनी एक करीबी युवती से यौन शोषण करने के आरोप में उस वक्त प्रशिक्षु डीएसपी के तौर पर कार्यरत सोमेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध 20 मार्च 2020 को महिला थाना को आवेदन दिया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में उसी दिन केस दर्ज किया और जांच में जुट गयी. वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले में की गयी जांच में तथ्यों के आधार पर डीएसपी के विरुद्ध लगाये गये आरोपों को सही पाया गया और आरोपित को झारखंड से गिरफ्तार कर भागलपुर लाया गया. कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: अपने भाषणों में अक्सर इस नेता का जिक्र करते हैं CM नीतीश, सम्मान देने के लिए पटना में बनवाया है लैंडमार्क

DSP ने बनाया युवती का अश्लील वीडियो

पीड़िता ने डीएसपी पर आरोप लगाया था कि सोमेश मिश्रा उसे दिल्ली बुलाकर उसके साथ यौन शोषण करता था. सोमेश मिश्रा ने युवती की कई गंदी और अश्लील वीडियो भी बनायी थी. जिसके आधार पर वह ब्लैकमेल भी करने लगा और यौन शोषण के बाद उसने दुष्कर्म भी किया. बावजूद पीड़िता ने शादी कर ली. सोमेश मिश्रा युवती की शादी होने के बावजूद उसके घर पहुंच गया और उसे धमकाने लगा था. मामले में पीड़िता की ओर से तत्कालीन सीनियर एसपी आशीष भारती से भी शिकायत की गयी थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए केस दर्ज करने और आरोपित की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था. प्रशिक्षु डीएसपी की गिरफ्तारी और चार्जशीट के बाद पुलिस मुख्यालय ने उसे निलंबित कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों पर पथराव करना पड़ा भारी, रेलवे ने शुरू की कार्रवाई  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version