बोधगया. मीडिया व सोशल मीडिया की बदलती भूमिका को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बोधगया में जदयू द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की. प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से आये जिला प्रवक्ताओं, मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी ढंग से संवाद स्थापित करने व तकनीकी रूप से दक्ष बनने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार हर दिन विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है. पिछले 19 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने राज्य के हर क्षेत्र में प्रगति व सुशासन का नया मानक प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये सरकार की नीतियों, उपलब्धियों व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे सोशल मीडिया पर न केवल अपनी बात प्रभावी ढंग से रखें, बल्कि विपक्ष के हर दुष्प्रचार का तर्कसंगत व तथ्यपरक जवाब भी दें. श्री झा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न कोई उपलब्धि है और न ही कोई स्पष्ट विजन. इसीलिए वे झूठ व भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘मिशन 225’ को साकार करने के लिए सोशल मीडिया पर सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेकर इस प्रशिक्षण शिविर से निकलना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें