Bihar Crime: बिहार के गयाजी को धर्मनगरी कहा जाता है. इसी धर्मनगरी से रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. मामला जिले के मानपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. जहां एक पिता पर उसकी ही बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया. पिता अपनी 13 साल की बेटी को बार-बार प्रताड़ित करता था. जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचते ही आरोपी पिता की गिरफ्तारी कर ली गई. इतना ही नहीं, 13 साल की लड़की ने अपना फूफा पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया. जिसके बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है और अब फूफा की तलाश में पुलिस जुटी है. इधर, इस मामले के उजागर होने के बाद सनसनी फैल गई.
संबंधित खबर
और खबरें