Gaya News : गया एयरपोर्ट से अगले पर्यटन सीजन तक कार्गो सेवा शुरू होने की उम्मीद

Gaya News :गया एयरपोर्ट से कार्गो सेवा बहाल करने की प्रक्रिया में लगातार विलंब हो रहा है.

By PRANJAL PANDEY | June 7, 2025 10:46 PM
feature

बोधगया. गया एयरपोर्ट से कार्गो सेवा बहाल करने की प्रक्रिया में लगातार विलंब हो रहा है. पिछले पर्यटन सीजन में ही इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से इस सेवा को शुरू करने की तैयारी की गयी थी, लेकिन तकनीकी और आंतरिक कारणों से अब तक सेवा शुरू नहीं हो सकी है. गया एयरपोर्ट के निदेशक बंगजीत साहा ने बताया कि कोलकाता-गया-दिल्ली रूट पर चलने वाली इंडिगो की यात्री उड़ानों से ही कार्गो सेवा शुरू की जानी है. एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि मानव संसाधन बहाली की प्रक्रिया फिलहाल जारी है, और कंपनी द्वारा बाकी की तैयारियों के पूरा होते ही सेवा प्रारंभ की जा सकेगी. निदेशक ने बताया कि गत पर्यटन सीजन में ही कार्गो सेवा बहाल करने की योजना थी, लेकिन विमानन कंपनी की ओर से तैयारियां अधूरी रह जाने के कारण इसमें विलंब हुआ. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी पर्यटन सीजन तक यह सेवा शुरू कर दी जायेगी.

कारोबार और उपभोक्ताओं दोनों को होगा लाभ

गया एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू होने से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहकों, कुरियर सेवाओं और स्थानीय उत्पादकों को बड़ा लाभ मिलेगा. इससे गया के उत्पादों को कोलकाता और दिल्ली जैसे महानगरों तक आसानी से भेजा जा सकेगा. साथ ही वहां से सामान मंगाने में भी सहूलियत होगी. इस सेवा के चालू हो जाने से समय और लागत दोनों की बचत होगी, जिससे व्यवसाय को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को भी गुणवत्तापूर्ण सेवा का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version