Gaya News : दो चिताओं पर पूरे परिवार का हुआ अंतिम संस्कार

दुखद. खिजरसराय के सहबाजपुर गांव में एक ही परिवार की चार लाशें पहुंचने पर माहौल हुआ गमगीन, एक चिता पर पति-पत्नी, तो दूसरी पर दो भाइयों का अंतिम संस्कार

By PANCHDEV KUMAR | April 8, 2025 10:31 PM
an image

खिजरसराय. होनी प्रबल होती है. वजीरगंज के दखिन गांव के पास ऐसा सड़क हादसा, जिसने खिजरसराय प्रखंड के सहबाजपुर गांव के एक पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया. इस सड़क हादसे में शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी रिंकी देवी और पुत्र सुमित आनंद और बालकृष्ण की वजीरगंज में मौत हो गयी. घटना सोमवार की रात्रि 12 बजे के आसपास की है. चारों का शव मंगलवार की सुबह घर पहुंचा और शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव का माहौल गमगीन हो गया व जिसने भी इस खबर को सुना उसे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि लोगों से घुल मिलकर रहनेवाले परिवार के चार सदस्य हमेशा के लिए चले गये. शव आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मृतक के घर इकट्ठा हो गये और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इस घटना के बाद सहबाजपुर गांव में एक भी घर में चूल्हा नहीं जला. घर में बचे बुजुर्ग दंपती बुजुर्ग राम विनय शर्मा और उनकी पत्नी मीना देवी के इकलौते पुत्र शशिकांत शर्मा उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत के बाद उनके घर में अब सिर्फ दोनों बुजुर्ग बचे हैं. बुजुर्ग दंपती का रो-रो कर बुरा हाल है कि अब हम दोनों की देखभाल कौन करेगा. राम विनय शर्मा नगर निगम से सेवानिवृत्त कर्मी हैं. गांववालों की लाख सांत्वना के बाद भी बुजुर्ग दंपती के आंसू नहीं रुक रहे थे. शशिकांत शर्मा उनकी पत्नी और दो बच्चों का एक साथ शव उठते ही परिजन सहित पूरा गांव दहाड़ मार कर रोने लगा. चारों शवों का दो चिताओं पर अंतिम संस्कार हुआ. एक पर शशिकांत शर्मा और उनकी पत्नी तो दूसरे पर दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि सुमित सोमवार की सुबह नौ बजे अपने घर सहबाजपुर आये थे और रात में पिता के साथ श्राद्ध कार्यक्रम में गये थे और वहां से लौटने के दौरान सड़क हादसे में माता-पिता भाई सहित इनकी मौत हो गयी. कम समय में ही भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं में गिने जाने लगे थे सुमित आनंद लोकसभा चुनाव के समय उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा,अशोक चौधरी, जीतनराम मांझी सहित कई बड़े नेता सुमित के घर आये थे. वर्ष 2023 में बीजेपी ज्वाइन किये थे और वह खिजरसराय दक्षिणी मंडल के मंत्री थे. पार्टी में सक्रिय सदस्य होने के कारण पार्टी के बड़े-बड़े मंत्री और विधायक इन्हें जानते थे और पार्टी में उनकी अच्छी पकड़ थी. पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करने के कारण कम समय में ही इन्होंने अच्छी पहचान बना ली थी. लोकसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, अशोक चौधरी जीतनराम मांझी सहित कई बड़े नेता इनके घर आये थे. इस घटना की सूचना मिलने पर केंद्रीय मत्री जीतन राम मांझी, मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दुख जताया है. वहीं, सहबाजपुर गांव में पूर्व विधायक कृष्णानंदन यादव, भाजपा के दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दयानंद ने भी गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version