बिहार: नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले 10 अप्रैल को प्रेमी के साथ फरार प्रेमिका को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 15 घंटे के अंदर कोलकाता से बरामद कर लिया. नाबालिग बालिका की गुमशुदगी की प्राथमिकी 16 अप्रैल को पिता ने दर्ज करायी थी.
नाबालिग के बैग से बरामद हुआ लड़के का नंबर : पुलिस
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बीएनएस ऐक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया था. आरोप था कि बालिका सामान खरीदने बाजार गयी, जो वापस नहीं लौटी. सगे संबंधियों के यहां खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर उसके बैग से लड़के का फोटो व मोबाइल नंबर बरामद हुआ. मोबाइल पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद बताते ही संदेह पक्का हो गया.
कोलकाता से हुए बरामद
थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज होने के करीब 15 घंटा के अंदर पश्चिम बंगाल के अलीपुर थाना अंतर्गत चेतल हाट रोड कोलकाता से नबालिग को बरामद कर लिया. वहीं, अलीपुर थाना एवं सी डब्ल्यूसी कोलकाता की सारी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत थाना लाया. आरोपित पांती पंचायत चमरटोली के राजू रविदास के पुत्र लवकुश फरार होने में सफल रहा. अदालत में नाबालिग बालिका का बयान कलमबंद कराने व चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय के आदेश पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
प्रेमी जोड़े को पुलिस ने हाटा बाजार से किया बरामद
भगवानपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व फरार हुए एक प्रेमी जोड़े को पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार से बरामद किया है. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार से इस संबंध में बताया कि फिलहाल इस मामले में पुलिस को आवेदन नहीं मिला है, बल्कि मौखिक सूचना पर पुलिस ने उन्हें बरामद किया है. यदि इस मामले में आवेदन मिलता है, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट