दो अक्टूबर का दिन बिहार की राजधानी पटना में रहने वाले लोगों के लिए बेहद खास रहा. दरअसल, आज सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित देश के पहले बापू टावर का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद गुरुवार से यह टावर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि बापू टावर सीएम नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.
आगंतुकों को समर्पित नवनिर्मित 'बापू टावर'…
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 2, 2024
'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने पटना के गर्दनीबाग में नवनिर्मित 'बापू टावर' का लोकार्पण किया।
इस दौरान उप-मुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी, मंत्री श्री @VijayKChy जी,… pic.twitter.com/hWEmxx1l5G
130 करोड़ की लागत से बना है बापू टावर
राजधानी पटना के गर्दनीबाग इलाके में 7 एकड़ में 129.38 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. इस टावर में 10,503 वर्ग मीटर में दो भवन बने हैं. बापू टावर में एक वृताकार छह मंजिला और दूसरा पांच मंजिला गोलाकार भवन है. बापू टावर देश का पहला भवन है, जिसके बाहरी भाग पर 35 टन तांबे की परत लगाई गई है. इस गोलाकार भवन के भू-तल पर 60 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम है. बापू टावर में प्रदर्शनी गैलरी में लगने वाली मूर्तियों और कलाकृतियों का निर्माण अहमदाबाद की फैक्ट्री में किया गया है. दीवार पर लगे तांबा ऑक्सीजन और नाइट्रोजन के रिएक्शन से इंद्रधनुषी रंगों में बदलते रहता है इससे भवन की खूबसूरती में चार चांद लग रहा है.
बापू टावर का निर्माण ग्रीन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से किया गया
बापू टावर का निर्माण ग्रीन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से किया गया है. पर्यावरण प्रबंधन और सतत विकास के उच्च मानकों तथा वैज्ञानिक तकनीकों को ध्यान में रख कर बिहार सरकार ने इसका निर्माण करवाया है. बापू टावर में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से लगाव, बापू के आदर्शों को आम जन में स्थापित करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा किए गए कामों का प्रदर्शनी दिखाया जाएगा. बापू की जीवनी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह टावर उपयोगी साबित होगा.
महात्मा गांधी को समर्पित है बापू टावर
बापू टावर के भूतल में टर्नटेबल थियेटर शो के जरिए पर्यटकों को बापू की जीवनी दिखाई जाएगी. साथ ही पर्यटक को गोलाकार और आयताकार भवन में घूमते हुए बापू के इतिहास को देखेंगे. इस टावर में करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी और बिहार के इतिहास से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. पयर्टकों के लिए बापू टावर में एंट्री फ्री होगी जबकि विदेशी यात्रियों को भ्रमण़ के लिए 50 से 100 रुपए होगा. वहीं, बाइक और कार पार्किंग के लिए अलग से 10 से 20 रुपए पार्किंग चार्ज देना होगा.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट