ओडिशा में रह रहे झारखंड-बिहार, यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, संबलपुर तक चलेगी हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस

ट्रेन का हटिया–गोरखपुर के बीच आने जाने के क्रम में कोई समय परिवर्तन नही किया गया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने पुराने समय पर ही खुलेगी. वहीं झारखंड की राजधानी रांची और उससे सटे हटिया तक वही समय रहेगा.

By Mithilesh Jha | January 28, 2024 4:05 PM
feature

Indian Railways News|हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस को राउरकेला तक चलाने जाने की मांग लंबे समय से होती रही है. इस वर्षों पुरानी मांग का असर नजर आने लगा है. रेलवे ने इस ट्रेन को संबलपुर तक चलाने का निर्णय लिया है. जो कि राउरकेला से होकर गुजरने के कारण राउरकेला के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार, इसको लेकर रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. लेकिन इस ट्रेन का विस्तार कब संबलपुर तक किया जायेगा, इसको लेकर कोई तिथि अभी तक जारी नहीं की गयी है.

रांची-हटिया तक समय में बदलाव नहीं

रेलवे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस ट्रेन का हटिया–गोरखपुर के बीच आने जाने के क्रम में कोई समय परिवर्तन नही किया गया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से अपने पुराने समय पर ही खुलेगी. वहीं झारखंड की राजधानी रांची और उससे सटे हटिया तक वही समय रहेगा. लेकिन उसके बाद नयी समय सारिणी होगी. यह ट्रेन शुरू होने के बाद सुबह 7:20 बजे हटिया पहुंच कर 10 मिनट रुकने के 7.30 बजे प्रस्थान कर जायेगी, वहीं 11:15 बजे राउरकेला पहुंचकर 11.23 बजे प्रस्थान करेगी. उसके बाद दोपहर 12:55 बजे झारसुगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी. वहां से 1:00 बजे प्रस्थान कर दिन के 1:50 बजे संबलपुर पहुंचेगी.

  • सुबह 7:20 बजे हटिया से रवाना होकर 11:15 बजे राउरकेला, 13:50 बजे संबलपुर पहुंचेगी

  • संबलपुर से 9:35 बजे रवाना होकर 11:52 बजे राउरकेला, शाम 4:40 बजे हटिया पहुंचेगी

  • शहरवासियों ने वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर सांसद जुएल ओराम का जताया आभार

Also Read: ओडिशा : बारिश से बचने के लिए मालगाड़ी के नीचे छिपे 6 मजदूरों की ट्रेन से कटकर मौत, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
संबलपुर से 9:35 बजे प्रस्थान करेगी संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस

उसी प्रकार वापसी में यह संबलपुर से सुबह 9:35 बजे प्रस्थान करेगी. जो झारसुगुड़ा 10:25 बजे पहुंचेगी. वहां पांच मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन 10:30 बजे में राउरकेला के लिए प्रस्थान कर जायेगी. राउरकेला में यह ट्रेन 11:52 बजे पहुंचेगी तथा दोपहर 12:00 बजे यह ट्रेन हटिया के लिए प्रस्थान कर जायेगी. हटिया में यह ट्रेन शाम के 4:40 बजे में पहुंचेगी. वहां 10 मिनट रुकने के बाद शाम के 4:50 बजे में गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेगी.

ढाई दशक से हो रही थी इस ट्रेन की मांग

इस ट्रेन को राउरकेला तक बढ़ाने की मांग करीब ढाई दशक पुरानी है. यह मांग सुंदरगढ़ सांसद जुएल ओराम तक पहुंचने के बाद उन्होंने भी अपने स्तर पर प्रयास जारी रखा था. राउरकेला में रहनेवाले बिहार व उत्तर भारत के प्रवासियों ने उनका आभार जताया.

Also Read: Indian Railways: रांची से चलने वाली संबलपुर-बनारस एक्स समेत 22 ट्रेनें इतने दिनों के लिए रद्द, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version