ऑपरेशन मुस्कान के तहत गोपालगंज पुलिस ने नववर्ष के पहले दिन लोगों के चेहरे की मुस्कान लौटा दी. पुलिस ने चोरी व गुम हुए 53 मोबाइल फोन को बरामद किये हैं. सोमवार को बरामद सभी मोबाइल को उनके धारक को सौंप दिया गया. एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान का कार्यक्रम आयोजित मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल लौटाए गए. इनमें कुछ ऐसे लोग थे, जिनके मोबाइल ढ़ाई साल पहले गुम हो गए थे तो कुछ ऐसे थे जिनके मोबाइल डेढ़ साल पहले गुम हो गए थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने जब लोगों को उनके मोबाइल सौंपे, तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
शहर की रहने वाली रोजी परवीन ने बताया कि उनका मोबाइल चार महीने पहले बाजार में गुम हो गया. मोबाइल मिलने की उम्मीद खो बैठी थी, लेकिन पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी मोबाइल रिकवर हो गयी. वहीं, सीमा देवी ने बताया कि एक साल पहले उनकी मोबाइल चोरी हो गयी थी, उम्मीद खो बैठी थी कि महंगी मोबाइल मिलेगी. पुलिस की पहल से मोबाइल मिल गयी. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इसके पहले 400 से ज्यादा मोबाइल रिकवर कर सौंपे जा चुके हैं.
Also Read: VIDEO: नए साल के मौके पर बिहार के थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, जानें मंदिर का इतिहास
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट