Bihar News: मंडप से दूल्हे को उठाने के बाद ऑर्केस्ट्रा पर बैन, महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने का आदेश

Bihar News: गोपालगंज जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने का आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही ऑर्केस्ट्रा संचालकों से बॉन्ड भरवाया जा रहा है.

By Radheshyam Kushwaha | May 25, 2025 7:07 PM
feature

Bihar News: गोपालगंज में 23 मई की रात मंडप से दूल्हे के अपहरण की सनसनीखेज घटना के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है, जिले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही बंगाल, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से आयीं महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने और अपने घर जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर के थानों में ऑर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी संचालकों को सख्त निर्देश दिये गये कि अब किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा सभी से बॉन्ड भरवाया गया, जिसमें कानून व्यवस्था बनाये रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल न होने की शर्तें शामिल हैं.

ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई स्थानों पर फैलायी जा रही अश्लीलता

पुलिस की जांच में सामने आया है कि 23 मई की रात एक शादी में लौंडा नाच के दौरान हुए विवाद में ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने मिलकर दूल्हे का अपहरण कर लिया था. इससे पहले भी भोजपुरी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप माही-मनीषा के कार्यक्रम में मारपीट की घटना सामने आयी थी. पुलिस प्रशासन का मानना है कि ऑर्केस्ट्रा की आड़ में कई स्थानों पर अश्लीलता फैलायी जा रही है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है. इसके अलावा हर्ष फायरिंग, हथियारों का प्रदर्शन, अश्लील गीत और ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मामलों की भी जांच चल रही है. फिलहाल, गोपालगंज में सभी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम बंद कर दिये गये हैं और जिला प्रशासन पूरे मामले पर निगरानी बनाये हुए है. पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने की मांग

ऑर्केस्ट्रा से जुड़ी महिलाओं का पक्ष भी सामने आया है. ऑर्केस्ट्रा संचालक अनु मिश्रा ने कहा, “हम लोग सिर्फ अपनी कला से मनोरंजन कर आजीविका चलाते हैं, हमें अपराधी की तरह देखा जाना गलत है.” वहीं, डांसर रानी कुमारी ने भावुक होते हुए कहा, “बैन लगने से हमारे बच्चों की पढ़ाई और घर चलाना मुश्किल हो जायेगा.” बंगाल से आयी रोमा चटर्जी ने भी अपील की कि “जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, सभी को एक जैसा दोषी मानना अन्याय है.”

कानून व्यवस्था बिगड़ती है, तो कार्रवाई जरूरी : एसपी

गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि हम किसी के रोजगार के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यदि किसी गतिविधि से कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो कार्रवाई जरूरी है. सभी नर्तकियों को जांच पूरी होने तक अपने राज्य में उन्हें घर जाने के निर्देश दिये गये हैं.

पांच महत्वपूर्ण बातें

गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध : दूल्हे के अपहरण की घटना के बाद गोपालगंज जिले में किसी भी शादी या सार्वजनिक कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.

महिला डांसरों को घर जाने का आदेश : बंगाल, ओड़िशा सहित अन्य राज्यों से आई महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने और अपने घर लौटने का निर्देश जारी किया गया है. जांच के बाद उन्हें सूचित किया जायेगा.

संचालकों से भरवाया जा रहा है बॉन्ड : जिले के सभी ऑर्केस्ट्रा संचालकों से थानों में शांति बनाये रखने और आपत्तिजनक गतिविधियों से दूर रहने का बॉन्ड भरवाया जा रहा है.

दूल्हा अपहरण के बाद बड़ा फैसला : पुलिस जांच में सामने आया कि 23 मई को शादी समारोह में हुए विवाद के बाद ऑर्केस्ट्रा से जुड़े युवकों ने दूल्हे का अपहरण कर लिया था.

अश्लीलता, फायरिंग, ट्रैफिकिंग की जांच : ऑर्केस्ट्रा की आड़ में अश्लीलता फैलाने, हर्ष फायरिंग, हथियारों के प्रदर्शन और मानव तस्करी जैसे गंभीर मामलों की भी जांच की जा रही है.

Also Read: Road Accident: सड़क किनारे खेल रही मासूम को ट्रक ने रौंदा, बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version