Gopalganj News: थावे मंदिर के पास मैरेज हॉल में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने छापेमारी कर 40 लड़के-लड़कियों को पकड़ा
Gopalganj News: गोपालगंज के थावे मंदिर पास पुलिस ने छापेमारी कर तीन मैरेज हॉल को सील कर दिया है. मौके से 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया है.
By Anand Shekhar | October 8, 2024 9:30 PM
Gopalganj News: गोपालगंज जिले के थावे थाना के थावे मंदिर के पास मैरेज हॉल और गेस्ट हाउस पर मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन अलग-अलग मैरेज हॉल से 40 लड़के-लड़कियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीनों मैरेज हॉल को सील कर दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. प्रशासन का कहना है कि लड़के-लड़कियां संदिग्ध हालत में मिले हैं. पुलिस फरार संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुटी है.
20 जोड़ों को किया गया गिरफ्तार
सीओ रवि भूषण गौरव और थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में मैरेज हॉल में छापेमारी के दौरान 20 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान तीनों मैरेज हॉल से कई आपत्तिजनक सामान, दर्जनों मोबाइल और बाइक बरामद की गई. सीओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थावे मंदिर स्थित गौरी शंकर मैरेज हॉल, न्यू गौरी शंकर मैरेज हॉल और शुभम मैरेज हॉल के संचालक पिछले कई महीनों से अवैध कामों के लिए कमरा बुक कर अवैध कारोबार चला रहे हैं. जिसके चलते तीनों मैरेज हॉल में एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कुछ लड़कों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण भाग नहीं सके.
तीनों मैरेज हॉल सील
सीओ ने बताया की तीनों मैरेज हॉल को सील कर दिया गया है. मैरेज हॉल संचालकों के विरूद्ध विधि संवत कारवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान एएसआइ जितेंद्र कुमार, निशा भारती, शशि सपना सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे.
बता दें कि इसके पहले भी थावे मंदिर स्थित कई मैरेज हॉल में स्थानीय प्रशासन द्वारा छापेमारी की जा चुकी है. उस दौरान भी कई प्रेमी युगल की गिरफ्तारी की गयी थी. पुलिस के द्वारा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई थी. पुलिस गिरफ्तार प्रेमी युगलों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान कईयों के आइडी कार्ड नहीं मिले हैं. मैरेज हॉल में बुकिंग रजिस्टर भी जांच किया गया, जिसमें अधिकांश का इंट्री नहीं था.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .