Gopalganj News : श्रीपुर में सेवानिवृत्त फौजी के युवा पुत्र ने फंदे में झूल कर दी जान

Gopalganj News : श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार रेलवे ढाले के समीप अपने ही घर में 35 वर्षीय एक युवक ने पंखे से फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली.

By GURUDUTT NATH | May 20, 2025 9:57 PM
an image

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के जनता बाजार रेलवे ढाले के समीप अपने ही घर में 35 वर्षीय एक युवक ने पंखे से फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.

मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या की बात आ रही सामने

आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वैसे मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या करने की भी बात सामने आ रही है. मृतक सवनहीं पट्टी टोला धूमनगर गांव के निवासी व रिटायर्ड फौजी नगीना माली का 35 वर्षीय पुत्र और पूर्व सरपंच हीरालाल माली का भतीजा अवधेश सिंह था. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी, एसआइ सुधांशु शेखर ओझा के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और पंखे से लटके शव को नीचे उतरवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी.

जनता बाजार में अपनी कंप्यूटर की दुकान चलाता था अवधेश

जानकारी के मुताबिक अवधेश जनता बाजार में अपनी कंप्यूटर की दुकान चलाता था और अपने परिवार का पोषण करता था. मृतक की पुत्री रोशनी कुमारी और एक पुत्र आरुष कुमार अभी छोटे-छोटे हैं. अपने पापा को मृत अवस्था में देख कर फूट-फूट कर रो रहे थे. मृतक की पत्नी बथुआ बाजार के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी पुत्री के साथ घर पर पहुंची, तो सबसे पहले पुत्री ने पिता के शव को लटकते देखा और अपनी मां को इसकी जानकारी दी. परिजनों का कहना था कि अवधेश की किसी से दुश्मनी नहीं थी ना ही किसी प्रकार की उसे परेशानी, फिर भी क्या वजह रही, जो उसने यह कदम उठाया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. वहीं घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version