गोपालगंज. शहर के कैथवलिया मोहल्ले से चाय पीकर निकले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अनुराग गुप्ता उर्फ बंटी शुक्रवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. उनकी बाइक और हेलमेट शनिवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर स्थित गंउक नदी पुल पर लावारिस हालत में मिली है. परिजनों का आरोप है कि भू-माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लापता अनुराग की उम्र 38 वर्ष है और वह बाल फार्मा नामक कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता प्रभु प्रसाद, जो शहर के प्रमुख तेल कारोबारी हैं, ने नगर थाना में लिखित तहरीर देकर बताया कि 4 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे अनुराग घर से अपने नियमित कार्य के लिए निकले थे. लेकिन वे शाम तक घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा. रात 11:40 बजे पुलिस ने सूचना दी कि अनुराग की मोटरसाइकिल मंगलपुर पुल पर खड़ी मिली है, लेकिन अनुराग का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार के लोग सदमे में हैं. पुलिस के साथ-साथ रिश्तेदार और जान-पहचान वाले भी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें