Gopalganj News : कैथवलिया में घर से निकला एमआर लापता, मंगलपुर गंडक नदी पुल पर मिली बाइक

शहर के कैथवलिया मोहल्ले से चाय पीकर निकले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अनुराग गुप्ता उर्फ बंटी शुक्रवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. उनकी बाइक और हेलमेट शनिवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर स्थित गंउक नदी पुल पर लावारिस हालत में मिली है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 5, 2025 10:02 PM
an image

गोपालगंज. शहर के कैथवलिया मोहल्ले से चाय पीकर निकले मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अनुराग गुप्ता उर्फ बंटी शुक्रवार सुबह से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. उनकी बाइक और हेलमेट शनिवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर स्थित गंउक नदी पुल पर लावारिस हालत में मिली है. परिजनों का आरोप है कि भू-माफियाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. लापता अनुराग की उम्र 38 वर्ष है और वह बाल फार्मा नामक कंपनी में एमआर के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता प्रभु प्रसाद, जो शहर के प्रमुख तेल कारोबारी हैं, ने नगर थाना में लिखित तहरीर देकर बताया कि 4 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे अनुराग घर से अपने नियमित कार्य के लिए निकले थे. लेकिन वे शाम तक घर नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताने लगा. रात 11:40 बजे पुलिस ने सूचना दी कि अनुराग की मोटरसाइकिल मंगलपुर पुल पर खड़ी मिली है, लेकिन अनुराग का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार के लोग सदमे में हैं. पुलिस के साथ-साथ रिश्तेदार और जान-पहचान वाले भी उनकी तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में लगी है.

साधु चौक पर जमीन बेचने के बाद से मिल रही थी धमकी

प्रभु प्रसाद ने आरोप लगाया कि लगभग एक माह पूर्व हम साधु चौक स्थित अपनी जमीन बेच रहे थे, उस समय साधु चौक का एक भू-माफिया राजकिशोर गुप्ता द्वारा मुझे एवं मेरे पुत्र अनुराग गुप्ता को धमकी दी गयी थी कि “मेरे मार्फत जमीन बेचना अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ” हमने अपनी जमीन बेचने में उसकी कोई सहायता नहीं ली, जिससे वह नाराज हो गया था. वह लगातार हमें धमकी दे रहा था और कह रहा था कि “तुम्हारी जमीन बेचने से मुझे 10 लाख रुपये का मुनाफा होता, अब इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ” मेरा स्पष्ट दावा है कि मेरे पुत्र अनुराग गुप्ता के लापता होने के पीछे भू-माफिया राज किशोर गुप्ता का हाथ है.

घर का इकलौता चिराग है अनुराग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version