Bihar Politics: दही चूड़ा भोज से पहले BJP सांसद से मिले राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बंद कमरे में हुई बात 

Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने उनके आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई.

By Prashant Tiwari | January 12, 2025 3:02 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों दही चूड़ा के भोज की चर्चा चल रही है. दबी जुबान यह भी कहा जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद एक बार फिर से बिहार में खेला होने जा रहा है. इन सबके बीच बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान रविवार को पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद से मिलने उनके आवास पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात हुई. राज्यपाल से मुलाकात के बाद  पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राज्यपाल ने मुझे अभिभूत किया. 

रविशंकर जी से मेरी हमारी मित्रता जमाने से है: राज्यपाल 

इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने पत्रकारों से कहा, “हमारी मित्रता जमाने से है. उन्होंने मुझे फोन किया था. मैं पहले ही यहां आना चाहता था, लेकिन वह यहां नहीं थे. आज आए हैं, मैं भी चला आया. यह मित्रता कोई पटना आने के बाद नहीं है, जमाने से उनसे मित्रता है.” वही, सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब ये पटना आए थे, तब मैंने फोन किया फिर इनसे लंबी बात हुई. फिर कहा कि पटना आएंगे तो मिलेंगे. फिर वे केरल चले गए थे. फिर यह जब लौटकर छह जनवरी को आए तो हमने कहा कि 12, 13, 14 जनवरी को, जो समय आप देंगे, मैं मिलने आऊंगा. लेकिन, उन्होंने कहा कि पहले मैं आपके घर आऊंगा. उन्होंने कहा था कि आप मेरे दोस्त हैं, पहले मैं आपके घर आऊंगा. यह उनका बड़प्पन है. मैं उनका धन्यवाद देता हूं.”

कुंभ जा रहे आरिफ मोहम्मद खान

सांसद प्रसाद ने आगे कहा, “आरिफ मोहम्मद खान बहुत विद्वान आदमी हैं. मुलाकात के दौरान बिहार की शिक्षा पर बात हुई. गीता पर बात हुई. अभी मुझे जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कुंभ भी जा रहे हैं. वह शिक्षा के प्रति बहुत प्रतिबद्ध हैं. मेरी शुभकामनाएं हैं. बिहार को बहुत ही लायक राज्यपाल मिले हैं. आज जो वह खड़े हैं, यह तो शिष्टाचार की पराकाष्ठा है कि पहले मैं आऊंगा. उनका बहुत स्वागत और अभिनंदन है. यही आरिफ मोहम्मद खान साहब की पहचान है.”

केजरीवाल घटिया राजनीतिज्ञ हैं: रविशंकर प्रसाद

हालांकि इस दौरान दोनों ने ही बिहार में किसी भी बदलाव को लेकर बयान देने से बचते रहे. इधर, दिल्ली चुनाव से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल घटिया राजनीतिज्ञ हैं. कोरोना काल में इन्होंने पूर्वांचल के लोगों को आनंद विहार भेज दिया था. इनका कमेंट था कि 500 का टिकट कटा कर आते हैं और 5,000 का इलाज कराते हैं. आज पूर्वांचल के लोगों ने दिल्ली को सजाने में बड़ा काम किया है. उन्होंने लोगों से खासकर पूर्वांचल के लोगों से केजरीवाल को हराने की अपील की है. 

इसे भी पढ़ें: मुंडेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों को मिली बड़ी खुशखबरी, 1265 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version