पटना: बमबाजी के बाद बीएन कॉलेज पहुंचे राज्यपाल, बोले- राजभवन में बैठकर नहीं लूंगा फैसला

पटना: राजधानी के बीएन कॉलेज में बमबाजी की घटना के चार दिन बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने सख्त लहजे में मौजूद अधिकारियों और छात्रों को आदेश दिया कि अगर ऐसी घटना दोबार हुई तो वह कड़ी कार्रवाई करेंगे.

By Prashant Tiwari | May 17, 2025 7:56 PM
feature

पटना: राजधानी के बीएन कॉलेज में बमबाजी की घटना में एक छात्र की मौत की घटना से नाराज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शनिवार को कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने कॉलेज में मौजूद  लोगों से बात की और अनुशासनहीनता पर गहरी नाराजगी जताई. इस दौरान  उन्होंने मीडिया से  कहा कि ऐसा लगता है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग विश्वविद्यालय के छात्रावास के कमरों में अवैध कब्जा किए हुए हैं. ऐसे क्रिमिनल लोगों का विश्वविद्यालय से कोई संबंध नहीं है.

यह हमारी बदकिस्मती… 

आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा, “हमने छात्र यूनियन से भी कहा है कि यह जिम्मेदारी केवल विश्वविद्यालय प्रशासन की ही नहीं है. सभ्य समाज वह होता है जहां पुलिस के डंडे से नहीं बल्कि स्वत: अनुशासन स्वीकार किया जाता है. एक जमाना वह था जब विश्वविद्यालय के अंदर यह अच्छा नहीं लगता था, जब विश्वविद्यालय प्रशासन को विश्वविद्यालय के अंदर किसी मामले में पुलिस को बुलाना पड़ता था. विश्वविद्यालय में अनुशासन रखना विश्वविद्यालय प्रशासन का काम है, लेकिन आज स्थितियां बदल गई हैं. यह हमारी बदकिस्मती है. ऐसा नहीं है कि यह हाल केवल पटना विश्वविद्यालय में है, अन्य विश्वविद्यालयों का भी यही हाल है.” 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मंगलवार को बीएन कॉलेज में हुई थी बमबाजी

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएन कॉलेज में परीक्षा के दौरान किसी बात को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई और फिर उसी दौरान हुई बमबाजी में सुजीत कुमार नाम का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

इसे भी पढ़ें: कर्नल सोफिया पर बड़बोलापन मध्य प्रदेश के मंत्री को पड़ गया भारी, विजय शाह पर बिहार में दर्ज हुआ FIR

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version