हाजीपुर. जिले के टाप-10 अपराधियों की सूची में शामिल एवं राजापाकर थाना क्षेत्र में एनआरआई की गोली मारकर हत्या मामले में फरार आरोपित विपिन कुमार उर्फ बेनची ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपित विपिन कुमार उर्फ बेनची पर हत्या ,आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. पुलिस द्वारा लगातार दबिश बनाए जाने के कारण विपिन कुमार उर्फ बेनची ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि आरोपित विपिन कुमार उर्फ बेनची पर बीते 21 मार्च को राजापाकर थाना क्षेत्र के उफरौल पावर सबस्टेशन के निकट चेन छीनने का विरोध करने पर एनआरआइ राहुल आनंद की गोली मारकर हत्या का आरोप है. मृतक राहुल आनंद जंदाहा प्रखंड अंतर्गत महिसौर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं 22 मार्च को बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर हेमती गांव स्थित आम के बगीचा में विपिन कुमार उर्फ बेनची अपने साथियों के साथ अपराध की योजना बनाने के लिए जुटा था. इस दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने दो आरोपितों को गोली मारी थी. इस दौरान भी बेनची पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. आत्मसमर्पण करने वाला बेनची नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा का रहने वाला है.
संबंधित खबर
और खबरें