hajipur news. बकरीद आज, देर शाम तक लोगों ने की खरीदारी

बकरीद के नाम से जाना जाने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार, जिसे कुर्बानी भी कहते हैं, अल्लाह के हुक्म पर हर चीज कुर्बान कर देने का संदेश देता है

By Shashi Kant Kumar | June 6, 2025 10:42 PM
an image

हाजीपुर. बकरीद को लेकर शुक्रवार को शहर समेत अन्य बाजारों में रौनक देखी गयी. देर रात तक चहल-पहल बनी रही. मुसलमान भाइयों का महत्वपूर्ण पर्व ईद-उल-अजहा आज शनिवार को मनाया जायेगा. शहर के मुस्लिम मुहल्लों में पर्व की तैयारी परवान चढ़ चुकी है. इस्लाम धर्म के लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार पूरे भारत में सात जून को मनाया जायेगा. बकरीद के नाम से जाना जाने वाला ईद-उल-अजहा का त्योहार, जिसे कुर्बानी भी कहते हैं, अल्लाह के हुक्म पर हर चीज कुर्बान कर देने का संदेश देता है. इस्लाम धर्मावलंबी बताते हैं कि मुसलमानों का वह हर करम जायज है, जो अल्लाह के हुक्म और रसूल के मुताबिक हो. कुर्बानी अल्लाह का पसंदीदा हुक्म है. हमें उस मंजर को कभी नहीं भूलना चाहिए, जब हमारे नबी इब्राहिम अलेहसलाम ने अल्लाह की रजा के लिए अपने इकलौते बेटे को कुर्बान कर देने का जतन किया था. हमें हमेशा याद रखना होगा कि हमारी संतान से लेकर संपत्ति तक, हर चीज अल्लाह की दी हुई नेमत है. वह जब भी जो मांग ले, हमें सही नीयत से उसे देने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा.

उपहार और दान की भी परंपरा

शांति, सद्भाव व भाईचारा बनाये रखने की अपील

शहीद-ए-आजम कमेटी, वैशाली ने लोगों से बकरीद के अवसर पर शांति, सद्भाव और आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखने की अपील की है. कमेटी के सचिव नसीम अहमद ने कहा कि अल्लाह की राह में मोहब्बत के साथ कुर्बानी की मिसाल पेश करने वाले पैगंबर हजरत इब्राहिम खलीलुल्लाह व उनके पुत्र हजरत इस्माइल जबीउल्लाह की याद में कुर्बानी का पर्व शनिवार को अदबो एहतेराम के साथ मनाया जायेगा. पूरे हर्षोल्लास के साथ तीनों दिन कुर्बानी की असल रस्म अदा की जायेगी. कुर्बानी के अवसर पर शनिवार की सुबह नगर की ईदगाहों, प्रमुख मस्जिदों और इबादतगाहों में अलग-अलग समय में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जायेगी. नगर के अंदरकिला स्थित संगी मस्जिद में पहली जमात की नमाज सुबह 6:45 बजे और दूसरी जमात की 7:30 बजे होगी. वहीं जढुआ स्थित नयी ईदगाह में सुबह 6.30 बजे और पुरानी ईदगाह में सात बजे नमाज अदा की जायेगी. शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में सामूहिक नमाज सात बजे होगी.

कहां किस वक्त होगी ईद-उल-अजहा की नमाज

जामा मस्जिद, मस्जिद चौक- 7.15 बजे

पीर डुमरिया शाह ईदगाह, मीनापुर- 7.00 बजेजढुआ पुरानी ईदगाह- 7.00 बजेजढुआ नई ईदगाह- 6.30 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version