भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन

नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हाजीपुर विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 27, 2025 10:19 PM
an image

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के सांचीपट्टी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हाजीपुर विधानसभा कार्यशाला आयोजित की गयी. सर्वप्रथम डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी . कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दक्षिणी अजय कुशवाहा ने की. संचालन जिला महामंत्री रविंद्र सिंह ने किया. विधायक अवधेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जोर शोर से जुट जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारा बूथ मजबूत होगा, तो हम लोग चुनाव भी भारी बहुमत से जीतेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी रणनीति पर काम करना होगा. इस बार फिर बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री का संकल्प राष्ट्र को मजबूत बनाना है. ऑपरेशन सिंदूर उस विकसित भारत का ही प्रतीक है, जो आत्मरक्षा और आत्मसम्मान से भरपूर है. थल सेना वायु सेना और नौसेना की कार्रवाई ने दिखाया कि भारत अब केवल प्रतिक्रिया नहीं बल्कि नेतृत्व करता है. बिहार की एनडीए सरकार ने बुजुर्गों विधवाओं एवं दिव्यांगों को अब हर मां ह 1100 रुपया पेंशन देगी. जिसमें बिहार के एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को फायदा होगा. इस अवसर पर जिला प्रभारी संजय सहाय, हाजीपुर विधानसभा विस्तारक भागीरथ चौरसिया, धनंजय दीक्षित, जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, पंकज यादव, पूर्व जिला महामंत्री डॉक्टर ज्योति, जिला उपाध्यक्ष अशोक यादव, मिथिलेश तिवारी, जिला मंत्री नीरू सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल, मंजू उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री राकेश कुमार, रंजीत बाबुल, राजीव रंजन सिंह, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष कल्याणी कुशवाहा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षि, सोशल मीडिया के संयोजक निखिल कुमार बंटी, ननक राय, प्रवीण कुमार, अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष मुकेश कुशवाहा, राजेश चौधरी, रंजीत यादव, संजय कुमार पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version