Hajipur News : बैठक में छाया रहा भ्रष्टाचार और बिचौलियाें का मामला

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नवगठित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनूप लाल सिंह ने की, जबकि संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 3, 2025 10:54 PM
an image

जंदाहा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नवगठित प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनूप लाल सिंह ने की, जबकि संचालन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया. बैठक में समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी नव मनोनीत सदस्य एवं प्रखंडस्तरीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा कर उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए रणनीति तय करना था. बैठक में शिक्षा, रोजगार, मनरेगा, नल-जल, बाल विकास परियोजना, जन वितरण प्रणाली, आंगनबाड़ी, बिजली विभाग सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखते हुए कई विभागों में कथित भ्रष्टाचार और बिचौलियों के दखल की शिकायत की. उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन और जनता को हो रही असुविधाओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. विशेषकर आपूर्ति विभाग, बिजली कंपनी और बाल विकास परियोजना में बिचौलियों की भूमिका पर आपत्ति जतायी गयी. अध्यक्ष अनूप लाल सिंह ने प्रखंड के सभी वार्डों में नल-जल योजना की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जतायी और पीएचइडी को निर्देश दिया कि दस दिनों के भीतर चापाकलों की स्थापना से जुड़ी रिपोर्ट सौंपें. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के भीतर प्राप्त, निष्पादित और लंबित आवेदन पत्रों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें. बैठक में बीडीओ प्रशांत कुमार ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष अमन गुप्ता, मनोज झा, विजय राय, मुकेश राय, सुबोध कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार चौधरी, सीओ रोशन रंजन, एमओ अदिति भारती, बीपीआरओ मुकुल रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version