hajipur news. अपने अपहरण का नाटक करने वाला युवक गिरफ्तार

भाई-बहन की शादी में लिये गये कर्ज को उतारने के लिए युवक ने मां से जमीन बिकवाने के लिए नाटक किया था, पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर अलग से एक प्राथमिकी की है

By Shashi Kant Kumar | May 23, 2025 10:41 PM
an image

हाजीपुर. स्वयं के अपहरण का नाटक कर पुलिस एवं परिजनों को परेशान करने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर लिया. भाई एवं बहन की शादी में लिये गये कर्ज को उतारने के लिए इसने मां से जमीन बिकवाने के लिए ये नाटक युवक द्वारा किया गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर अलग से एक प्राथमिकी की है. इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में दी. इन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हेला बाजार महारानी चौक निवासी गीता देवी ने अपने पुत्र मनीष कुमार के अपहरण की शिकायत नगर थाना में गुरुवार के दिन की. इन्होंने बताया कि इनके पुत्र मनीष कुमार की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपह्रत को महज 24 घंटे के अंदर अपहृत मनीष कुमार को हाजीपुर से सकुशल बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद युवक से पूछताछ के क्रम में युवक ने पहले अपहरण करने की मनगढ़ंत कहानी बताई, लेकिन पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद युवक ने किसी के द्वारा अपहरण नहीं किये जाने की बात स्वीकार की. इसने बताया कि अपनी बहन व भाई के शादी का कर्ज उतारने के लिए मां द्वारा जमीन बेचने के लिए जानबूझकर फर्जी अपहरण का स्वांग रचकर, एक लाख रूपये की झूठी मांग का अफवाह फैलाकर मोबाईल बंद कर दिया था. पुलिस इस मामले में अलग से प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version