Viral Video: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Viral Video: बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर कठोर कानून है. शादी या किसी भी अन्य समारोह में फायरिंग करना दंडनीय अपराध है. इसके बावजूद लोग इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

By Prashant Tiwari | March 5, 2025 6:26 PM
feature

Viral Video, बेतिया, चंद्रप्रकाश आर्य: बगहा में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, यह मामला बगहा के नगर थाना क्षेत्र के चंडी स्थान मलपुरवा मोहल्ला का है. जहां एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा नाच में हर्ष फायरिंग करने और हथियार लहराने का मामला सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शादी में सजाए गए शामियाने के नीचे कुछ युवक बंदूक लहराते और हवा में गोलियां दागते हुए जश्न मना रहे थे. पुलिस ने बताया कि यह हथियार लाइसेंसी है और परिवार के ही किसी लड़के ने साथ लाया था. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद बगहा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी हैं. इसके साथ ही  पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायरिंग से किसी का कोई नुकसान तो नहीं हुआ है.

हर्ष फायरिंग दंडनीय अपराध

गौरतलब है कि बिहार में हर्ष फायरिंग को लेकर कठोर कानून है. शादी या किसी भी अन्य समारोह में फायरिंग करना दंडनीय अपराध है. इसके तहत आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप

आरोपी गिरफ्तार ,आर्म्स व कारतूस जब्त

मामले की जांच कर रगे बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. जांच पड़ताल में आरोपी चंडी स्थान निवासी आलोक कुमार व उसके पिता नंदकिशोर प्रसाद को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही हर्ष फायरिंग में प्रयोग किए गए दो नाली बंदूक के साथ 13 जिंदा कारतूस व दो खोखा को जब्त कर लिया गया है.  

इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version