Patna: हर्ष गुजराल ने अपने शो में उड़ाया बिहारियों का मजाक, पटना में कैंसिल होने लगा उनके शो का टिकट

Patna:स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने यूट्यूब चैनल पर एक कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह बिहारियों का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. हर्ष के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने पटना में 7 जून को होने वाले उनके कॉमेडी शो को रद्द करने की मांग की है.

By Prashant Tiwari | May 21, 2025 3:33 PM
feature

Patna: कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह बिहारियों का मजाक उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं उनके पटना में होने वाले शो का टिकट भी लोगों न कैंसिल करना शुरू कर दिया है.  

क्या कहा था गुजराल ने?

स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने यूट्यूब चैनल पर ‘जय हिंद’ नाम से एक कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने बिहार के लोगों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि, “ब्लैकआउट से पूरे देश को डराया जा रहा था, लेकिन बिहार में लोग बाहर निकलकर ब्लैकआउट देखने पहुंच गए. ऐसा लगा जैसे अंधेरे को अपने ही अस्तित्व पर शक हो गया हो.” एक लड़के से पूछा ब्लैकआउट पता है? बोला- भैया कैच आउट सुना है, ये ब्लैकआउट कौन देता है? मैंने कहा थर्ड अंपायर.”

7 जून को पटना में होने वाला है गुजराल का शो 

हर्ष के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने पटना में 7 जून को होने वाले उनके कॉमेडी शो को रद्द करने या उसका बहिष्कार करने की मांग की है. बता दें कि हर्ष गुजराल 23 मई से 26 जुलाई तक देश के 22 शहरों में ‘जो बोलता है, वही होता है’ नाम से कॉमेडी शो कर रहे हैं. यह शो पटना में भी होने वाली है, जिसकी टिकट बिक्री की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

विवादों से पहले भी जुड़े रहे हैं कॉमेडियन हर्ष गुजराल 

हर्ष गुजराल पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे हैं. एक  शो में उन्होंने कहा था कि 6000 में तो रशियन आ जाती है. जो कि कॉलगर्ल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी मानी गई और इस पर जमकर बवाल हुआ. इसके अलावा एक शो के दौरान महिला दर्शक के साथ की गई बदतमीजी के कारण भी उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा था. (यह खबर हमारी साथी सुमेधा ने लिखी है)

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहार के 11 जिले में अगले तीन घंटे के दौरान होगी भंयकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version