Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार दोपहर में राज्य के तीन जिलों में बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अपने अलर्ट में बताया है कि सिवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज जिले में अगले दो से तीन घंटे के दौरान बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका भी गिर सकता है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 14 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है. यहां मौसम की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है. इन जिलों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जिन ज़िलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं.
भयंकर गर्मी के चपेट में है बिहार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि 14 और 15 जून को पूरे बिहार में मौसम बेहद गर्म और उमस भरा रहेगा. इसलिए लोग अपने काम के लिए सुबह और शाम में ही निकले. बेहद जरूरी होने पर ही दोपहर के समय यात्रा करें. यात्रा के दौरान पूरे शरीर को ढ़क कर रखें. इसके साथ ही अपने खाने में शरीर को ठंडा रखने वाले फलों सब्जियों का भरपूर इस्तेमाल करें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन बिहार में दस्तक देगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया है कि हर साल बिहार में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक देता है. लेकिन इस बार लोगों को मानसून के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि मानसून अब तक पश्चिम बंगाल के आसपास ही अटका हुआ है. 29 मई से इसके बढ़ने की रफ्तार धीमी है, जिससे इस बार एक हफ्ते की देरी मानी जा रही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 16 जून के बाद से राहत मिल सकती है. तापमान 38-40 डिग्री से घटकर 34-36 डिग्री तक आ सकता है. इसके साथ ही गरज-चमक और बारिश की संभावना भी बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: पटना में प्लेन क्रैश के बाद रोने लगी थी मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, 25 साल पहले CM हाउस के पास हुआ था हादसा