Bihar Rain Alert: बिहार के इन 6 जिलों में 48 घंटे के दौरान होगी बारिश, जारी किया गया अलर्ट

Bihar Rain Alert : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 8 और 9 मार्च को बिहार के 6 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

By Prashant Tiwari | March 7, 2025 6:45 PM
feature

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को राज्य के 6 जिलों में आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. इसके चलते 8 और 9 मार्च के बीच प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. पटना आईएमडी ने इस दौरान किसानों को सावधान रहने के लिए कहा है. 

8 और 9 मार्च को इन जिलों में होगी बारिश 

पटना आईएमडी की तरफ से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और जमुई जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. प्रदेश में झोंके के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. 

26.6 डिग्री रहा राजधानी पटना का अधिकतम तापमान

मौसम विभाग का कहना है कि पछुआ के प्रवाह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहेंगे. हवा के प्रवाह से तापमान में भी गिरावट की संभावना है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने  बारिश और वज्रपात के बीच किसानों और आम लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version