Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले दो घंटे के दौरान होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Nowcast Bihar: मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है वहां बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के दौरान हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है.

By Prashant Tiwari | May 20, 2025 5:36 PM
feature

Bihar Rain Alert: पटना मौसम विभाग केंद्र ने ने राज्य के 4 जिलों में अगले तीन घंटे के दौरान भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन घंटे के दौरान शेखपुरा, लखीसराय, जमुई और बांका में तेज बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान विशेष तौर पर सतर्क रहने के लिए कहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

मौसम विभाग ने इन जिलों को येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही विभाग ने बताया है कि बारिश के दौरान 30 से 40 किमी प्रतिघंटा के दौरान हवाएं चलेंगी. इस दौरान कई जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. वहीं, मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक डा. एके सत्तार ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. उसके बाद मौसम साफ होने के साथ तापमान में वृद्धि होगी. बता दें कि कुल मिलाकर, बारिश ने उत्तर बिहार के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलायी है.

अलर्ट मोड पर आपदा प्रबंधन विभाग 

मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है. नोटिस जारी करके खेतों में काम कर रहे किसानों, खुले में रहने वाले मजदूेरों और बिजली के खंभों के आसपास मौजूद लोगों को विशेष सतर्कता बरतने का सख्त निर्देश दिया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य और दक्षिण बिहार भी अलर्ट पर

पटना, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद जैसे मध्य व दक्षिणी जिलों में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. विभाग के अनुसार, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में दुनिया को बताएंगे बिहार के ये सांसद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं बेहद खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version